तहसीलदार द्वारा लगातार निरीक्षण, स्कूल एवं राशन दुकानों को किया चैक
बकस्वाहा
पिछले लंबे समय से विकासखंड के लोगों द्वारा लगातार ज्ञापन दिए जा रहे थे जिसके चलते तहसीलदार श्यामाचरण चौबे अब क्षेत्र में भ्रमण कर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। एक ओर जहां तहसीलदार श्यामाचरण चौबे द्वारा स्कूलों के निरीक्षण कर विद्यार्थियों के शिक्षा का स्तर सुधारने की कोशिश की जा रही है वही मध्यान भोजन में मिलने वाली कमियों को दूर करने के निर्देश भी दिए जा रहे हैं साथ ही साथ राशन दुकानों से संबंधित ज्ञापनों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में पहुंचकर राशन दुकानों का निरीक्षण किया जा रहा है वही अनियमितताओं को देखते हुए संबंधित को सुधार के लिए निर्देश भी दिए जा रहे हैं
आज तहसीलदार श्यामाचरण चौबे ने निमानी,बाजना समेत कुल 4 स्कूलों के औचक निरीक्षण किए जिसमें बाजना स्कूल के निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजी मे अनियमितता देखने को मिली तो वही भोजनशाला में कुत्तों का जमावड़ा देखने को मिला निमानी स्कूल मैं 2 दिन पूर्व हुए निरीक्षण के दौरान शाला प्रभारी कुलदीप प्रजापति उपस्थित नहीं पाए गए थे तहसील द्वारा फोन करने पर जानकारी दी गई थी कि वह उपस्थिति पंजी हस्ताक्षर कर मीटिंग के लिए गए हैं जिसके चलते आज निमानी एकीकृत शासकीय विद्यालय का पुनः निरीक्षण किया गया
जिसमे मध्यान भोजन को चेक किया गया जिसमें मेनू के हिसाब से खाना नही बनाया गया साथ ही गुणवत्ता चेक करने पर दाल में सिर्फ पानी देखने को मिला साथ ही साथ कई राशन दुकानों के साथ-साथ पंचायत भवन पहुंचकर रोजगार सहायक और सचिव को भी अपनी पंचायत में बैठने के निर्देश दिए जिससे क्षेत्रीय लोगों को छोटे-छोटे कामों के लिए अपने काम छोड़कर बक्सवाहा मुख्यालय के चक्कर ना काटने पड़े
मेरे द्वारा चार स्कूल,राशन दुकान और पंचायत भवनों के निरीक्षण किए गए है कमियां मिलने पर सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए साथ ही आने वाले समय में भी निरीक्षण किए जायेंगे कमियां मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।