MP के घाटों में भी उमड़ा आस्था का सैलाब, अंतिम दिन व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य
भोपाल
देशभर में सूर्य उपासना का महापर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. छठ पर्व के आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही. लोग अपने परिवारों के साथ घाटों पर पहुंचे और पूरा माहौल श्रद्धा भाव से सराबोर दिख रहा है.
बिहार, उत्तरप्रदेश ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में छठ पर्व की धूम देखी गई. बड़े हर्षोल्लास के साथ ये पर्व मनाया गया. सूर्य उपासना के महापर्व छठ का समापन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ किया गया. दोनों ही प्रदेशों के घाटों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा.
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर और मध्य प्रदेश राजधानी भोपाल और अन्य शहरों के घाटों में व्रतधारियों की बड़ी संख्या में भीड़ जुटी रही. सुबह 3 बजे से ही लोग यहां उगते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए जुटे रहे.
सूर्य उपासना व लोक आस्था का महापर्व छठ का आज चौथा व अंतिम दिन है जहां सुबह तड़के सूर्य निकलते ही छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया और अपनी मन्नत मांगी. रात भर और सुबह-सुबह लोग अपनी आस्था को लेकर कड़कड़ाते ठंड में भी उत्साह में दिखाई दिए.
सूर्य उपासना का यह पर्व एक अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए निर्जल व्रत रखते हैं और सूर्य देव व छठ माता की आराधना करते हैं.
राजधानी रायपुर के घाटों और अम्बिकापुर के सबसे पुराने छठ घाटों में एक शंकर घाट में महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखा गया.
कोरिया जिला मुख्यालय के जोड़ा तालाब में अर्घ्य से पहले मां गंगा की आराधना की गई. व्रतियों ने पानी में खड़े होकर अस्त होते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया. शहर के श्रीराम मंदिर तालाब के घाट पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और छठी मइया की पूजा-अर्चना की. बाजार पारा की सड़क पर करीब 3 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.