वीवो इग्नाइट इनिशिएटिव शुरू
नई दिल्ली
समाज पर सकारात्मक प्रभाव डालने वाली इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण के साथ ग्लोबल स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने आज एक देशव्यापी पहल वीवो इग्नाइट को शुरू किया है। वीवो इंडिया के बिजनेस स्ट्रैटेजी हेड पैघम दानिश ने कहा इस पहल के जरिए वीवो का उद्देश्य प्रॉब्लम-सॉल्विंग एप्रोच के साथ पूरे भारत में स्टूडेंट्स को सशक्त बनाने और देश के जरुरी मुद्दों पर बात करने के लिए सबसे उपयुक्त और आवश्यक वैज्ञानिक विचारों को एकीकृत कर लागू करने के लिए सही टेक्नोलॉजी को विकसित करना है। आजीवन सीखने की नींव बचपन से ही पड़ती है इसलिए वीवो का उद्देश्य अपनी इग्नाइट पहल के जरिए बच्चों को एक चुनौतीपूर्ण अवसर प्रदान करना है। इस प्रतियोगिता के लिए 8 से 12 वीं कक्षा तक के सभी भारतीय स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। यह प्रतियोगिता सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक तीन चरणों में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता के आखरी चरण में इनोवेटिव थिंकर्स को पहचान दिलाने के लिए वीवो साइंस और इनोवेशन अवार्ड्स का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 10 विजेताओं को 25 लाख रुपए से अधिक के नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर को समाप्त होंगे।