November 24, 2024

जिले में सहायक शिक्षकों की पदोन्नति हेतु काउंसलिंग सम्पन्न

0

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

निर्देशानुसार आज 11 नवंबर 2024 को सहायक शिक्षक एल.बी. ई-संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदांकन हेतु काउंसलिंग समिति की अध्यक्ष श्री लिंगराज सिदार, संयुक्त कलेक्टर (कलेक्टर प्रतिनिधि) जिला एम.सी.बी. (छ.ग.) की अध्यक्षता में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10:00 बजे काउंसलिंग की प्रक्रिया समिति के सदस्यों की उपस्थिति में प्रारंभ हुई। समिति के सदस्य इस प्रकार हैं: श्री अजय मिश्रा, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला एमसीबी, श्री सुरेन्द्र जायसवाल, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनेन्द्रगढ़, श्री ईस्माइल खान विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी भरतपुर, और श्री बलविन्दर सिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी खड़गवां सम्मलित है ।

यह बैठक में प्रातः 10:00 बजे से  सहायक शिक्षक एल.बी. ई-संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत 11 प्रधान पाठकों के पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही निम्नानुसार की गई। सर्वप्रथम शासन के निर्देश के अनुक्रम में जिले में 02 एकल शिक्षकीय शालाओं में प्रधान पाठकों के पदांकन के लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित किया गया और उन्हें 02 रिक्त प्रधान पाठक एकल शिक्षकीय शालाओं की सूची प्रदर्शित कर शाला चयन करने का अवसर प्रदान किया गया। उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई। तत्पश्चात शेष 09 पदोन्नत प्रधान पाठकों के पदांकन के लिए वरिष्ठता क्रम के आधार पर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित कर जिले में प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की सूची प्रदर्शित कर शाला चयन का अवसर प्रदान किया गया और उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई।

आज की काउंसलिंग में 11 पदोन्नत प्रधान पाठकों में से कुल 10 पदोन्नत प्रधान पाठकों द्वारा पदांकन हेतु काउंसलिंग के माध्यम से शाला का चयन किया गया। काउंसलिंग हेतु जारी सूची के वरिष्ठता क्रमांक 03 श्रीमती मीना इरपाची द्वारा काउंसलिंग के दौरान व्हाट्सएप के माध्यम से पदोन्नति अस्वीकार किये जाने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ है और वह काउंसलिंग में उपस्थित नहीं रही। इस प्रकार आज की काउंसलिंग की प्रक्रिया शासन के निर्देश के अनुक्रम में समय दोपहर 12:00 बजे पूर्ण की गई। सहायक शिक्षक एल.बी. टी-संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नति उपरांत पदांकन हेतु काउंसलिंग 11 नवम्बर 2024 को दोपहर 12:10 बजे से प्रारंभ की गई। इस काउंसलिंग में सहायक शिक्षक एल.बी. टी-संवर्ग से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर पदोन्नत कुल 51 प्रधान पाठकों का पदांकन किया गया।

सर्वप्रथम शासन के निर्देश के अनुक्रम में जिले में 01 दिव्यांग सहायक शिक्षक एल.बी. श्रीमती सुभद्रा सिंह (वरिष्ठता क्रमांक 13) को काउंसलिंग के आधार पर उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई। तत्पश्चात शासन के निर्देश के अनुक्रम में जिले में 04 शिक्षक विहीन शालाओं में प्रधान पाठकों के पदांकन के लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित कर उन्हें 04 रिक्त प्रधान पाठक शिक्षक विहीन शालाओं की सूची प्रदर्शित कर शाला चयन का अवसर प्रदान किया गया और उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई। एकल शिक्षकीय शालाओं में प्रधान पाठकों के पदांकन के लिए वरिष्ठता के आधार पर काउंसलिंग हेतु आमंत्रित कर उन्हें 18 रिक्त प्रधान पाठक एकल शिक्षकीय शालाओं की सूची प्रदर्शित कर शाला चयन का अवसर प्रदान किया गया और उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई। तत्पश्चात शेष 28 पदोन्नत प्रधान पाठकों के पदांकन के लिए वरिष्ठता क्रम के आधार पर क्रम से काउंसलिंग हेतु आमंत्रित कर जिले में प्रधान पाठकों के रिक्त पदों की सूची प्रदर्शित कर शाला चयन का अवसर प्रदान किया गया और उनके द्वारा चयनित शाला के सहमति पत्र के आधार पर पदांकन हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही पूर्ण की गई।

आज की काउंसलिंग में 51 पदोन्नत प्रधान पाठकों में से कुल 45 पदोन्नत प्रधान पाठकों द्वारा पदांकन हेतु काउंसलिंग के माध्यम से शाला का चयन किया गया। काउंसलिंग हेतु जारी सूची के वरिष्ठता क्रमांक 07 श्री रणवीर सिंह, वरिष्ठता क्रमांक 08 श्री बालकरण सिंह, वरिष्ठता क्रमांक 32 श्रीमती हेमलता परस्ते और वरिष्ठता क्रमांक 37 श्री बालकरण बैगा द्वारा 11 नवंबर 2024 को पदोन्नति अस्वीकार किये जाने संबंधी आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया और काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित हुए। इसके अतिरिक्त, वरिष्ठता क्रमांक 26 श्रीमती गीता सोनी काउंसलिंग में अनुपस्थित रहीं और उनके द्वारा पदोन्नति से इंकार हेतु व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार आज की काउंसलिंग की प्रक्रिया शासन के निर्देश के अनुक्रम में पूर्ण की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *