November 14, 2024

मनोज बाजपेयी की उत्तराखंड की जमीन पर कसेगा कानूनी श‍िकंजा

0

मुंबई

बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी सुर्खियों में छा गए हैं। उन्होंने उत्तराखंड में जो करोड़ों रुपये की जमीन खरीदी थी, वह राज्य के भू-कानून के मानकों के मुताबिक नहीं, जिस कारण अब सरकार कोई सख्त कदम उठा सकती है। बताया जा रहा है कि वहां की जमीन पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो, इसके लिए राज्य सरकार कोई कानून बनाने के बारे में भी सोच रही है।

दरअसल, साल 2021 में मनोज बाजपेयी ने लमगड़ा ब्लॉग में जमीन खरीदी थी, जिसकी कीमत करोड़ों में थी। लेकिन अब उसकी जांच हुई तो पता चला है कि वह भू-कानून से बाहर है। अब जिला प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह का एक्शन लेने से पहले कोर्ट और सरकार की इजाजत लेना जरूरी होगा। खबर ये भी है कि उत्तराखंड सरकार पता लगाने की कोशिश कर रही है कि एक्टर ने जो जमीन ली है, जितने एरिया में उनका मालिकाना हक है, वह जमीन के नियमों का पालन कर रहे है या नहीं।

मनोज बाजपेयी ने क्यों खरीदी थी जमीन?
बता दें कि 'फैमिली मैन' एक्टर ने 2021 में मेडिटेशन और योग सेंटर के डेवलेपमेंट के लिए कपकोट में करीब 2,160 वर्ग फीट की जमीन खरीदी थी। लेकिन लोकल लोगों का कहना है कि तीन साल बीत गए हैं लेकिन अब तक इस जमीन पर कोई काम नहीं हुआ है। यह जस की तस पड़ी हुई है। मुख्यमंत्री धामी ने 27 सितंबर को आदेश जारी कर कहा था कि बाहरी लोग निकाय क्षेत्र में 250 वर्ग मीटर से ज्यादा जमीन बिना इजाज के नहीं खरीद सकेंगे। इस पर बैन लगाया जाएगा।

मनोज बाजपेयी की आने वाली फिल्म और वेब सीरीज
बता दें कि मनोज बाजयेपी जल्द ही 'फैमिली मैन 3' में दिखाई देंगे। इसके अलावा वह शेखर कपूर के साथ फिल्म 'मासूम' की शूटिंग करेंगे। उनके साथ शबाना आजमी और नसीरुद्दीन शाह भी होंगे। आखिरी बार उन्हें 'जोरम' और 'भैया जी' में देखा गया था। उनकी वेब सीरीज 'किलर सूप' भी इसी साल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी। और 'साइलेंस 2' जी5 पर आई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *