November 24, 2024

हरदा जिला औद्योगिक विकास की संभावनाओं की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध जिला : विधायक शाह

0

हरदा

हरदा जिले में औद्योगिक क्षेत्र के विकास की संभावनों को देखते हुए क्षेत्र के निवेशकों के लिये औद्योगिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। नगर के होटल हवेली गार्डन में हुए इस कार्यक्रम में स्वरोजगार योजनाओं के तहत लाभ वितरण सह किसान संगोष्ठी का कार्यक्रम भी रखा गया था, जिसमें कई स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को उनके स्वीकृति पत्र भी दिए गये।

इस कार्यक्रम में इंग्लेण्ड से शिक्षित हरदा की युवा उद्यमी माधुरी जाट ने अपने स्टार्टअप ‘‘पिथोरा इंडिया’’ को लेकर प्रेजेन्टेशन देते हुए बताया कि, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के लिये, उन्हें रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से उन्होंने फेशन डिजाइनिंग से जुड़ा यह स्टार्टअप शुरू किया है। वहीं सीवी रमन यूनिवर्सिटी के उमेश शर्मा ने भी हरदा जिले में पर्यटन की संभावना विषय पर अपना प्रेजेन्टेशन दिया।

नगर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के दौरान हरदा विधायक डॉ. दोगने ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस तरह के आयोजन से स्थानीय उद्योगपतियों को प्रोत्साहन मिलता है और जिले में निवेश की संभावनाएं भी बढ़ती हैं। यदि कोई भी व्यक्ति उद्योग स्थापित करना चाहता है तो उसे अब डरने की जरूरत नहीं है। यदि वह इमानदारी से कड़ी मेहनत करेगा तो उसका लागये उद्योग भी निश्चित ही सफल होगा। बिना रिस्क के व्यापार करना भी संभव नहीं है, इसलिए रिस्क तो व्यापार में उठाना ही पड़ेगा। वहीं इस दौरान टिमरनी विधायक अभिजीत शाह ने कहा कि हरदा जिला औद्योगिक विकास की संभावनाओं की दृष्टि से अत्यंत समृद्ध जिला है। यहां बिजली, पानी, जंगल, रेल व रोड़ की कनेक्टिविटी जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सिंह ने बताया कि हरदा जिले में उद्योगों की स्थापना के लिये यहां की भौगोलिक स्थिति अनुकूल है, साथ ही यहां उद्योगों की स्थापना के लिये सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। हरदा जिले में फूड प्रोसेसिंग, मसाला उद्योग, एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग जैसे व्यवसायों की अच्छी संभावना है। उन्होंने बताया कि बीते 7 दिसंबर को नर्मदापुरम् में रिजनल इंडस्ट्रीयल कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जिसको लेकर उन्होंने सभी उद्यमियों को आमंत्रित भी किया। वहीं उन्होंने बताया कि बिच्छापुर और सुल्तानपुर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किये जा रहे हैं।

हितग्राहियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्र
नगर में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शासन की कई स्वरोजगार योजनाओं के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र भी प्रदान किये गए, जिनमें अबगांव खुर्द के सिद्धी विनायक आजीविका समूह की महिलाओं को 3.05 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। इस के साथ ही जिला उद्योग केन्द्र की उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत सनी वर्मा को परिवहन इकाई की स्थापना के लिये 15 लाख रूपये, रेवा उइके को टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत सिलाई सेंटर शुरू करने हेतु 1 लाख रूपये एवं नीरज ओनकर को संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत 4.98 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *