शासकीय तिलक कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
कटनी
शासकीय तिलक स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला स्तरीय चित्रकला, रंगोली, पोस्टर, निबंध, भाषण, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता (स्वाधीनता संग्राम सेनानियों पर आधारित), कविता लेखन, कविता गायन, गीत लेखन, गीत गायन और ज्ञात, अज्ञात बलिदानियों की बड़ी या छोटी प्रेरक कहानी पर आधारित प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एसके खरे की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि डॉ. सुलेखा मिश्रा प्राध्यापक राजनीतिषास्त्र, शासकीय महाविद्यालय मानकंुवर जबलपुर, विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील कुमार बाजपेई, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी अतिरिक्त संचालक जबलपुर रहे। कार्यक्रम का शुभांरभ द्वीप प्रज्जवलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ. खरे ने आजादी के अमृत महोत्सव के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। डॉ. मिश्रा ने कहा कि युवाओं को कर्म पर विश्वास करना चाहिए और युवाओं को प्रेरित करते हुए उन्होंने महापुरूषों के बताए मार्ग पर चलने का आग्रह किया। दूसरे चरण में छात्रों ने विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखे।
प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, सुधा अरझरिया, कीर्तिका कुंहर ने छात्रों का मार्गदर्शन किया। भाषण प्रतियोगिता में अनुराधा पाण्डेय, कविता लेखन में प्रियंका मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम में डॉ. चित्रा प्रभात, डॉ. आर.के.वर्मा प्राचार्य, डॉ. साधना जैन, प्रो. रतिराम अहिरवार, डॉ. व्ही.के.द्विवेदी सहित 16 महाविद्यालयों के प्रतिभागी और दल प्रभारी उपस्थित रहे।