November 25, 2024

मानव तस्करी एवं महिला अपराध के विरुद्ध सिंगरौली पुलिस ने चलाया चेतना अभियान

0

विद्यालय में जाकर विद्यार्थियों को किया गया जागरूक, 4 अक्टूबर तक जारी रहेगा विशेष अभियान

सिंगरौली
प्रदेश सरकार की मंशा अनुसार पुलिस मुख्यालय से जारी आदेश के बाद सिंगरौली पुलिस ने मानव तस्करी की रोकथाम एवं महिला संबंधी अपराधों के विरुद्ध लोगों को जागरूक करने के लिए चेतना अभियान की शुरुआत की है। सिंगरौली पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी शीतला यादव ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खुटार पहुंच कर छात्र छात्राओं को महिला संबंधी समेत अन्य अपराधों के विषय में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य मानव तस्करी की रोकथाम और शोषित वर्ग विशेषकर महिला एवं बच्चों को समाज के केंद्र बिंदु में लाना है। समाज में व्याप्त कुप्रभाव और कुरीतियों के प्रति जागरूक करना सक्रिय अपराधियों की गतिविधियों पर अंकुश लगाना व मानव तस्करी एवं महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम में समाज की सकारात्मक भूमिका के लिए प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि के समय पूर्व में भी मानव तस्करी के कई अपराध हुए हैं जहां छोटे शहरों एवं ग्रामीण अंचलों से महिलाओं एवं बालिकाओं को बहला-फुसलाकर बड़े शहर ले जाकर गलत कार्यों में ढकेल दिया जाता है इसीलिए यह विशेष अभियान नवरात्रि की नवमी तक चलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *