September 23, 2024

नवगठित नरग परिषद बरगवा एवं सरई में जमकर हुआ मतदान

0

कलेक्टर पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान केन्द्रो का भ्रणन निर्वाचन कार्य का लिया गया जायजा

  नगर परिषद बरगवा में 82 तथा सरई में 86 प्रतिशत हुआ मतदान

सिंगरौली
जिले की नवगठित नगर परिषद बरगवा एवं सरई के  निर्धारित मतदान केन्द्रों में प्रातः 7 बजे से मतदान का कार्य आरंभ हुआ। मतदान के समय प्रेक्षक श्री नरेन्द्र त्रिवेदी ने विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द्र कुमार सिंह,अपर कलेक्टर डी.पी बर्मन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवकुमार बर्मा तथा एसडीएम विकास सिंह, तहसीलदार जीतेन्द्र बर्मा, दिव्यां सिंह,ने भ्रमण कर मतदान के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए। मतदान के दौरान मोबाइल दलों ने लगातार भ्रमण कर निर्वाचन कार्यों की कानून व्यवस्था की निगरानी की।

मतदान के दौरान सुबह से ही लगभग सभी मतदान केन्द्रों में मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गई।अधिकांश मतदान केन्द्रों में कुछ मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक रही। कई बुजुर्ग मतदाताओं ने अपने परिवारजनों तथा सहयोगियों के साथ मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। जिले में नवगठित दोनो नगर परिषदो बरगवा एवं सरई के मतदाताओ में  अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। कई दिव्यांग मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदान का निर्धारित शायं 5 बजे तक  बजे तक मतदान केन्द्रों में बड़ी संख्या में मतदाता मतदान के लिए कतार में खड़े रहकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान सामप्ति तक नगर परिषद बरगवा में 82 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार प्रयोग किया एवं नगर परिषद सरई में 86 प्रतिशत मतदाताओ ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *