November 15, 2024

सोनीपत में पैर में गोली लगने से दो बदमाश घायल; कई बड़ी वारदातों में चल रहे थे फरार

0

सोनीपत.
हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़
पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप लूट मामले में फरार चल रहे बदमाशों के साथ शुक्रवार को रेवली के पास पुलिस कर्मियों की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ मे दो बदमाशों को गोली लगी, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि बदमाशों की सीआईए की टीम के साथ मुठभेड़ हुई थी। बताया गया कि कुछ दिनों पहले कुंडली क्षेत्र में बदमाशों ने पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इन बदमाशों ने दो पेट्रोल पंप कर्मचारी और ट्रक चालक को गोली मारी थी।   

तीन को गोली मार कर की थी पेट्रोल पंप पर लूट
27 अक्टूबर को गांव नाथूपुर स्थित गर्व फिलिंग स्टेशन पर रात करीब साढ़े नौ बजे कार सवार चार बदमाश पहुंचे। उन्होंने वहां आते ही हवाई फायरिंग की। साथ ही पेट्रोल पंप के दो सेल्समैनों और एक ट्रक चालक को गोली मार दी थी।

सेल्समैन संजीव के पेट में मारी थी गोली
उन्होंने सेल्समैन प्रदीप के सीने में गोली मारी थी, जबकि दूसरे सेल्समैन संजीव के पैर व फिलिंग स्टेशन पर ट्रक में डीजल भरवाने आए चालक कश्मीरी के पैर में गोली लगी थी।

कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम
पुलिस की जांच में पता चला है कि ये बदमाश जिले समेत कई जगहों पर बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके थे। पुलिस अभी पकड़े गए दोनों बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

गिरोह के और सदस्यों की भी तलाश
पुलिस अभी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके साथ और बदमाश तो नहीं जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस अन्य बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का कहना है कि अगर इनके साथ और बदमाश जुड़े हुए हैं तो उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ताबड़तोड़ वारदातों से इलाके में फैली रखा थी दहशत
इन बदमाशों ने इलाके में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर दहशत फैला रखी थी। इलाके के लोगों को रात में लूटपाट का डर लगता है। अब इन बदमाशों के पकड़े जाने से लोगों को राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *