स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये सरकार कृत-संकल्पित : मंत्री पटेल
भोपाल
किसान-कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने हरदा जिला चिकित्सालय में 10 चिकित्सकों की नवीन पद-स्थापना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये कृत-संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
कृषि मंत्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री चौहान देश एवं प्रदेश में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मुहैया कराने के लिये अधो-संरचनात्मक विकास के साथ ही समस्त आवश्यक संसाधन भी उपलब्ध करा रहे हैं। मंत्री पटेल ने कहा कि सरकार विभिन्न प्रकार की चिकित्सा सुविधाएँ नि:शुल्क उपलब्ध करवाने के लिये दृढ़ संकल्पित होकर कार्य कर रही है।
मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिला चिकित्सालय में तीन स्त्री रोग विशेषज्ञ सहित 10 चिकित्सक आने से जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल सकेंगी। जनता को चिकित्सक स्टॉफ बढ़ने से सहज, सुलभ एवं उपचार की त्वरित सुविधा मिलेंगी।