भारत में लॉन्च हुए NoiseFit Evolve 3 और Pebble Spark Ace
नई दिल्ली
Noise की नई स्मार्टवॉच NoiseFit Evolve 3 और Pebble Spark Ace भारत में लॉन्च हो गई है। यह दोनों स्मार्टवॉच स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटर जैसे कई हेल्थ फीचर्स का सपोर्ट दिया गया है। NoiseFit Evolve 3 स्मार्टवॉच Evolve 2 की सक्सेसर वॉच है। जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था।
कीमत
NoiseFit Evolve 3 की कीमत 4,499 रुपये है। हालांकि इसे Noise वेबसाइट और Flipkart से 3,999 रुपेय में खरीदा जा सकेगा। वॉच विंटेज ब्राउन, कार्बन ब्लैक, स्पेस ब्लू और सिल्वर ग्रे कलर ऑप्शन में आएगी।
Pebble Spark Ace की कीमत 1,699 रुपये है। इसे एक्सक्लूसिव फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में 1,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह ब्लैक, ब्लू और ग्रीन समेत चार कलर ऑप्शन में आएगा।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
NoiseFit Evolve 3 में एक 1.43 इंच एमोलेड डिस्पले दिया गया है। इसका रेजोल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। जबकि 500 nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। इसमें आपको कस्टमाइज 150 वॉच फेस दिए गए हैं। स्मार्ट वॉच में मेटालिक यूनीबॉडी के साथ दो फिजिकल बटन दिए गए हैं। यह वॉच IP68 सर्टिफिकेशन वाटर रेजिस्टेंट के साथ आता है।स्मार्ट वॉच में बिल्ड-इन स्पीकर और एक माइक्रोफोन के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट दिया गया है। NoiseFit Evolve 3 में 300mAh की बैटरी दी गई है। यह वॉच 7 दिनों के बैटरी बैकअप के साथ आता है।
स्मार्ट वॉच फीचर्स
म्यूजिक
कैमरा कंट्रोल
सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स
अलार्म
वेक जेस्चर
स्मार्ट डीएनडी
फिटनेस और हेल्थ फीचर्स
हर्ट रेट मॉनिटर
SpO2 सेंसर
स्ट्रेस
स्लीप ट्रैकर
ब्रीदिंग रिमाइंडर
माहवारी साइकल ट्रैकिंग
इस स्मार्ट वॉच की सीधी टक्कर हालिया लॉन्च Fire-boltt Atom से होगी। इसमें एमोलेड डिस्पले पैनल, ब्लूटूथ काॉलिंग का सपोर्ट मिलता है।
Pebble Spark Ace फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
Pebble Spark Ace स्मार्ट वॉच में 1.85 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसमें 500 Nits का पीक ब्राइटनेस मिलता है। साथ ही 240 x286 पिक्सल का रेजोल्यूशन दिया गया है। इसके अलावा कॉलिंग, मैसेजिंग और सोशल मीडिया नोटिफिकेशन्स मिलेंगी।
स्मार्ट फीचर्स
SpO2
हर्ट रेट
ब्लड प्रेशर
कैलोरी
स्टेप ट्रैकिंग
इसमें आपको 100 से ज्यादा नए वॉच फेस दिए गए हैं। इसके अलावा वॉच में स्मार्ट फीचर्स जैसे कैलेंडर, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, इनबिल्ड गेम्स और कैलकुलेटर दिया गया है। स्मार्ट वॉच 7 से 10 दिनों की बैटरी बैकअप के साथ आती है।