सांसद चरणजीत सिंह चन्नी फिर विवादों में, महिला आयोग ने जारी किया नोटिस
चंडीगढ़.
सांसद चरणजीत सिंह चन्नी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। चरणजीत सिंह चन्नी ने महिलाओं के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है, जिसके बाद पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें नोटिस जारी किया है। राज्य महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी कर मंगलवार को मोहाली कार्यालय में उपस्थित होकर स्पष्टीकरण दाखिल करने को कहा है. इसके साथ ही चन्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की बात भी सामने आई है।
गिद्दड़बाहा में कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वेडिंग के लिए प्रचार करते रणजीत सिंह चन्नी। इसी बीच उन्होंने एक महिला का उदाहरण लेकर बीजेपी और ‘आप’ पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है. बताया जा रहा है कि उनके बयान के दौरान रैली में महिलाएं भी मौजूद थीं।
महिला आयोग ने कहा कि पंजाब की हर महिला को अमृता वारिंग की चुप्पी और चन्नी की अश्लील टिप्पणियों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए. उन्होंने कहा कि NCW को चन्नी के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या वे ऐसे शब्दों से पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं? महिला आयोग ने कहा कि अगर महिलाएं चन्नी के खिलाफ सड़कों पर उतरती हैं तो इसके लिए चन्नी साहब और अमृता वारिंग जिम्मेदार होंगी. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है और उन्हें एक दिन के भीतर अपना जवाब देना होगा. महिला आयोग ने कहा कि अगर सांसद चन्नी एक दिन के अंदर जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए डीजीपी को पत्र लिखा जाएगा.