November 20, 2024

छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार में लापता काजल किन्नर का मिला शव, जेब से मिलीं नोटों की तीन गड्डियों ने उलझाया

0

बलौदा बाजार.

बलौदाबाजार-भाटापारा के ढाबाडीह गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में मिली महिला की लाश रायपुर से लापता किन्नर की निकली। मंगलवार को लाश की शिनाख्त हो गई है। मृत किन्नर का नाम काजल है और रायपुर के तेलीबांधा थाने में उसकी गुमशुदगी का केस दर्ज है। काजल पिछले चार दिनों से लापता थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह ढाबाडीह गांव में बंद पड़ी पत्थर खदान में भरे पानी में लाश मिली थी। लाश की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और शव को बाहर निकाला गया। इस मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि, काजल के कुर्ते से नोटों की तीन गड्डियां बरामद की गई हैं। जिनमें हर गड्डी में 500-500 रुपये के नोट थे। पुलिस के अनुसार रकम डेढ़ लाख रुपये है। यह बरामदगी पूरे मामले को और अधिक जटिल बना रही है, क्योंकि यह स्पष्ट नहीं है कि काजल की मौत एक हादसा था या फिर किसी साजिश का हिस्सा। पुलिस ने काजल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए हैं।

बाहर से लाकर फेंका गया, या फिर यहीं हुई हत्या?
आश्चर्यजनक ढंग से काजल की लाश के पास मिली नोटों की गड्डियों ने मामले को उलझा दिया है। काजल का शव खदान के पानी में मिलने से यह भी अंदेशा जताया जा रहा है कि, उसे जानबूझकर इस स्थान पर डाला गया हो सकता है। फिलहाल, पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि ये नोट किसके थे और क्या काजल के साथ किसी प्रकार का अपराध हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *