स्वनिधि योजना में 10 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले सीएमओ को दें नोटिस – कमिश्नर
रीवा
कमिश्नर कार्यालय में आयोजित बैठक में रीवा संभाग के कमिश्नर अनिल सुचारी ने नगरीय निकायों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत सभी आवासों की किश्तें समय पर जारी कराएं। पूर्ण आवासों की जियो टैगिंग करके उन्हें अंतिम किश्त की राशि जारी करें। परियोजना अधिकारी शहरी विकास अभिकरण आवासों के पूरा होने की हर सप्ताह रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में रीवा जिला प्रदेश में टॉप-5 जिलों में शामिल है। इस योजना के तहत 10 हजार रुपए की छोटी सी ऋण राशि दी जा रही है। इस राशि से ठेले लगाने वाले तथा अन्य छोटे व्यवसायी अपना रोजगार बेहतर कर रहे हैं। समय पर 10 हजार तथा 20 हजार की राशि वापस करने वाले हितग्राहियों को अगली राशि तत्काल जारी करें। कमिश्नर ने 10 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को एक वेतन वृद्धि रोकने का नोटिस देने के निर्देश दिए।
बैठक में कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में चाकघाट, बैकुंठपुर तथा हनुमना नगर परिषदों की स्थिति अच्छी है। डभौरा में 622 हितग्राहियों का चयन कर लिया गया है। इन्हें प्रथम किश्त की राशि तत्काल जारी कराएं। तीसरी किश्त के पात्र 1085 हितग्राहियों को तत्काल राशि जारी करें। महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि एडॉप्ट एन आंगनवाड़ी योजना में सभी आंगनवाड़ी केन्द्र को गोद लिया गया है। इनमें जन सहयोग से महिलाओं एवं बच्चों को मिलने वाली सेवाओं में वृद्धि कराएं। मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक स्वीकृत लाडली लक्ष्मी योजना एवं मातृ वंदना योजना के सभी प्रकरण दर्ज कराएं। मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना में अभी केवल 29 बच्चे लाभान्वित हुए हैं। जिले भर में पात्र बच्चों के चिन्हांकन के लिए विशेष प्रयास करें। जल जीवन मिशन से 822 आंगनवाड़ी केन्द्रों में पीएचई द्वारा नल से जल की सुविधा दी गई है। बिजली विभाग को 271 केन्द्रों में कनेक्शन देना है जिनमें से अभी केवल 93 केन्द्रों में कनेक्शन दिए गए हैं। शेष केन्द्रों में एक सप्ताह में कनेक्शन कराएं। बैठक में अधीक्षण यंत्री नगर निगम शैलेन्द्र शुक्ला, उप संचालक शहरी विकास, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास श्रीमती ऊषा सिंह सोलंकी, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, उप संचालक सतीश निगम तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।