राजस्थान-डूंगरपुर की चौरासी विधानसभा में चला BAP का जादू, अनिल कटारा जीते
डूंगरपुर.
राजस्थान की चौरासी विधानसभा क्षेत्र को आज अपना नया विधायक मिल चुका है। शनिवार को मतगणना के दौरान भारत आदिवासी पार्टी के अनिल कटारा ने अपने झंडे गाढ़ दिए हैं। बता दें कि अनिल कटारा ने यह चुनाव 23,842 मतों से जीत लिया है। वहीं, भाजपा के अनुभवी चेहरे कारीलाल ननोमा दूसरे नंबर पर रहे। वहीं, कांग्रेस के महेश रोत तीसरे स्थान पर रहे।
बता दें कि कटारा ने मतगणना शुरू होने के साथ ही अपनी बढ़त बना ली थी, जो कि लगातार जारी रही। किसी भी राउंड में कटारा पिछड़ते हुए नजर नहीं आए थे। उन्होंने सभी 18 राउंड में अपनी बढ़त कायम रखी थी। किसी भी राउंड में भाजपा या कांग्रेस प्रत्याशी उनको टक्कर देते नजर नहीं आए। चौरासी विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 में 77, वर्ष 2023 में 82 प्रतिशत और 2024 में 74 प्रतिशत मतदान हुआ था। यह सीट भारत आदिवासी पार्टी का गढ़ मानी जाती है। यह आदिवासी बाहुल्य सीट है और भारत आदिवासी पार्टी का गढ़ है। यहां लगभग 90 प्रतिशत आबादी आदिवासी है। बीजेपी ने कारीलाल ननोमा को टिकट दिया था। वहीं, कांग्रेस ने युवा सरपंच महेश रोत को प्रत्याशी बनाया। इस क्षेत्र में भारत आदिवासी पार्टी ने युवा पंचायत समिति प्रधान अनिल कटारा को प्रत्याशी बनाया।