नूपुर शर्मा के समर्थन में की पोस्ट तो मिली मारपीट की धमकी,केस दर्ज
सीहोर
नूपुर शर्मा पर भड़के लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ है। इसकी आग राजस्थान और महाराष्ट्र के बाद मध्यप्रदेश भी पहुंच गई है। यहां सीहोर में एक शख्स ने नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद उसे जाने से मारने की धमकी दी गई। कुछ लोगों ने उसके घर पहुंचकर मारपीट भी की। शिकायत के बाद पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सीहोर में गणेश मंदिर के पास रहने वाले रोहित सालवी ने बताया कि 11 जून को उसने "I Suppourt Nupur Sharma' की फोटो वाॅट्सऐप प्रोफाइल पर लगाई थी। इसके बाद दूसरे दिन कुछ लोग उसके घर आए। उन्होंने मेरे पड़ोसी को मुझे समझ लिया। उसके साथ मारपीट की। उन्होंने धमकी दी कि पोस्ट हटा दो, नहीं तो जान से मार देंगे। रोहित ने बताया कि जब वह घर आया, तब उसके पड़ोसी ने उसे पूरी कहानी बताई।
दोबारा धमकी मिलने पर की शिकायत
इसके बाद एक बार फिर उन्हीं लोगों ने 13 जून को रोहित को फिर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद रोहित ने कोतवाली थाने में शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपियों की पहचान की। इसके बाद कस्बा के रहने वाले साहिल समेत 5 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले में फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।