November 25, 2024

बिहार बोर्ड 10वीं, 12वीं का टाइम टेबल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है

0

नई दिल्ली
बिहार बोर्ड से कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे छात्र-छात्राओं को टाइम टेबल जारी होने का बेसब्री से इंतजार है जो जल्द ही खत्म हो सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं के लिए टाइम टेबल जल्द ही जारी किया जा सकता है। डेट शीट ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.com पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी की जाएगी। इसके बाद छात्र डेट एवं विषय के अनुसार जान सकेंगे कि किस दिन किस विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।

फरवरी में शुरू होंगी परीक्षाएं
पिछले वर्ष के पैटर्न एवं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार भी बिहार बोर्ड की ओर से दोनों ही कक्षाओं की परीक्षाएं फरवरी माह के पहले सप्ताह में शुरू हो सकती हैं। इसके अलावा दोनों ही कक्षाओं के लिए प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी 2025 माह में आयोजित की जा सकती हैं।

बिहार बोर्ड टाइम टेबल डाउनलोड करने की स्टेप्स
बिहार बोर्ड 10th, 12th टाइम टेबल 2025 जारी होते ही छात्रों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस कक्षा का टाइम टेबल डाउनलोड करना होगा उस पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा। अब आप इस पर क्लिक करके इसे डाउनलोड कर लें।

क्या रहेगी पेपर की टाइमिंग
पिछले वर्ष के मुताबिक बिहार बोर्ड की ओर से पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएंगी वहीं दूसरी पाली की परीक्षाएं दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। अगर टाइम में किसी भी प्रकार का बदलाव होता है तो डेट शीट जारी होने के साथ ही इसे अपडेट कर दिया जाएगा।

बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां कर दें शुरू
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं उनको बता दें कि बोर्ड एग्जाम में बस कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में अगर अपने अभी तक परीक्षा की तैयारियां शुरू नहीं की हैं इस बारे में चिंता कर रहे हैं तो इससे बचें। छात्र अभी भी कम समय में एक बेहतर टाइम टेबल बनाकर अपनी परीक्षा तैयारियों को शुरू कर सकते हैं। अगर आप बचे हुए समय में बेहतर पढ़ाई पर ध्यान देंगे तो अवश्य ही आप बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर पायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *