November 25, 2024

आवास पड़े अधूरे साल दर साल बढ़ते ही जा रहे दाम निर्माण सामग्री के दाम

0

रायगढ़

अति गरीब लोगों के आवास अधूरे पड़े हैं। प्रधानमंत्री शहरी और ग्रामीण आवास योजना वर्ष 2016-17 में शुरू हुई थी। जिला पंचायत से मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीण इलाकों में 942 से ज्यादा आवास ऐसे हैं जो या तो अधूरे हैं, या निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है। नगर निगम स्तर पर भी 200 से ज्यादा आवास के मामले लंबित पड़े हैं। सिविल इंजीनियर का कहना है कि वर्ष 2016 से 2023 तक शहरी क्षेत्र में अनुदान 2.50 लाख और ग्रामीण क्षेत्र में अनुदान 1.30 लाख रुपये के साथ 17 हजार रुपये की मनरेगा मजदूरी का प्रविधान किया गया था।

अब सामग्री के दाम आसमान पर
पहले महंगाई कम थी तो इतनी लागत में मकान बन गए। वर्ष 2024 तक निर्माण सामग्री के दाम आसमान पर चढ़ गए। 18 प्रतिशत जीएसटी अलग है। वही देखा जाए तो इससे अब अनुदान राशि से मकान बनाना मुश्किल है।

कम दिख रही राशि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में वर्ष 2024 में लागत 10 हजार रुपये कम दिख रही है। पहले लागत 1.30 लाख रुपये दिख रही थी, अब 1.20 लाख नजर आ रही है। इस लागत के साथ 18 हजार रुपये मनरेगा मजदूरी और 12 हजार शौचालय के अलग हैं। सरकार ने लागत राशि घटा दी है। इस साल 22 हजार मकान बनाए जाने हैं।

नौ साल में इतने बढ़े निर्माण सामग्रियों के दाम
सामग्री – साल 2016- 2024
सीमेंट 225 – 340-350 रु.
बोरीछड़ 40-53-55 रु. किलो
रेत 1,500 रुपये -3000 रुपये ट्राली
गिट्टी -1,000 रुपये- 3,500 रुपये ट्राली

फेक्ट फाइल
आवास अनुदान 2.50 लाख रुपये शहरी एवं 1.50 ग्रामीण आवास अनुदान

केस नबंर एक
कर्ज लेकर पूरा कराया काम लैलूंगा रहवासी मिनकेत प्रधान साहू ने बताया कि उनको पीएम की अनुदान राशि मिली है, लेकिन इतने में निर्माण नहीं हो पा रहा था। ऐसे में कर्ज से लेकर निर्माण कार्य पूरा करवाया गया। सरकार को अनुदान राशि में बढ़ोतरी करनी चाहिए।

केस नबंर दो – निर्माण में लगात अधिक कैसे कराए पूरा
दिनेश मंडल धर्मजयगढ़ ने 2018 में मकान का आवंटन हुआ था, लेकिन अब तक निर्माण पूरा नहीं हुआ। आवंटन की किस्तें भी लंबे इंतजार के बाद मिली हैं। जो निर्माण सामग्री पहले सस्ते में मिलती थी वह महंगी हो गई है।

एक नजर रायगढ़ में आवास योजना पर
    तहसील – टारगेट- पूर्ण -अपूर्ण
    धर्मजयगढ़ -14576-13520-1056
    घरघोड़ा-4857-4676-181
    खरसिया-9569-9212-357
    लैलूंगा-4677-4507-169
    पुसौर- 10825-10487-338
    तमनार-4270-4158-112
    रायगढ़ -9019-8794-225
    टोटल- 57753-55355-2438

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *