November 26, 2024

वेस्ट जोन इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता, बालिका वर्ग में मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र बने विजेता

0

सचिव स्कूल शिक्षा डॉ. गोयल ने किया पुरूस्कृत

भोपाल
76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय इंटर स्कूल बैंड प्रतियोगिता के तहत पश्चिम क्षेत्रीय प्रतियोगिता के बालिका वर्ग की ब्रास बैंड विधा में मध्यप्रदेश और पाइप बैंड विधा में महाराष्ट्र के दल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पाने वाली ये दोनो टीमें गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में आगामी 24 एवं 25 जनवरी 2025 को पश्चिम का प्रतिनिधित्व करेंगी। मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा सचिव डॉ. संजय गोयल ने विजेता टीमों को पुरूस्कृत किया। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ भोपाल की महापौर मालती राय और आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता ने भोपाल के सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय में सुबह ही किया था।

प्रतियोगिता की नोडल अधिकारी अर्चना अली ने बताया कि वेस्ट जोन के 6 राज्यों मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र गोवा एवं केन्द्र शासित प्रदेश दमन एवं दीव तथा दादर नगर हवेली के विजेता प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इसमें ब्रास बैंड विधा में प्रथम स्थान मध्यप्रदेश, द्वितीय स्थान राजस्थान तथा तृतीय स्थान गोवा की टीम ने प्राप्त किया। पाइप बैंड विधा में महाराष्ट्र की टीम प्रथम, गुजरात की द्वितीय और राजस्थान की टीम तृतीय स्थान पर रहीं।

बालक वर्ग की प्रतियोगिता 27 नवम्बर को होगी। बालक वर्ग में भी ब्रास बैंड विधा और पाइप बैंड विधा की विजेता टीमें गणतंत्र दिवस 2025 के उपलक्ष्य में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 24 एवं 25 जनवरी 2025 को सहभागिता करेंगी।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में आयुक्त लोक शिक्षण शिल्पा गुप्ता, संचालक लोक शिक्षण श्री डी. एस. कुशवाह एवं अन्य अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ऑडियन्स उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *