November 24, 2024

अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे से पहले धमाकों से दहल उठी घाटी, 8 घंटे में 2 विस्फोट

0

 श्रीनगर।
 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 3 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जाएंगे। कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति के बाद वह पहली बार राजौरी और बारामुला में  4 और 5 अक्टूबर को रैलियों को संबोधित करेंगे। उनके इस दौरे से पहले कश्मीर को दहलाने और आतंक फैलाने की नाकाम कोशिश की गई है। उधमपुर शहर में एक बस स्टैंड पर खड़े एक वाहन में गुरुवार सुबह एक विस्फोट हुआ। हादसे में किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई खबर नहीं है।

 सूत्रों ने बताया कि सुबह करीब पांच बजकर 40 मिनट पर यह विस्फोट हुआ। वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उधमपुर शहर में कुछ घंटों के भीतर हुआ यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले दोमेल चौक पर एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक बस में बुधवार रात विस्फोट होने से दो लोग घायल हो गए थे। आपको बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री  के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अधिकारियों ने कहा कि अमित शाह 3 अक्टूबर की शाम को जम्मू पहुंचेंगे और पार्टी के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। अगले दिन वह रघुनाथ मंदिर जाएंगे। उसी दिन राजौरी में भाजपा की एक रैली को संबोधित करेंगे और देर शाम श्रीनगर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शाह 5 अक्टूबर को सुबह 10 बजे बारामूला में पार्टी की एक और रैली को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें कि शाह पहली बार श्रीनगर के बाहर किसी रैली को संबोधित करेंगे। रिपोर्टों के अनुसार, पहले उन्हें 30 सितंबर को केंद्र शासित प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर जम्मू पहुंचना था और 1 अक्टूबर को राजौरी और 2 अक्टूबर को बारामूला में जनसभाएं करनी थीं। जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने कार्यक्रम में बदलाव की जानकारी दी है।

पीटीआई ने रैना के हवाले से कहा, "मुझे गृह मंत्री के कार्यालय से एक फोन आया और बताया गया कि चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के अंतिम संस्कार के लिए टोक्यो के लिए रवाना हुए हैं, इसलिए अमित शाह को राष्ट्रीय राजधानी में रहना है। वह दिल्ली से बाहर किसी भी समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं।''

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *