पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने प्रदेश की मंडियों में चल रही खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की
पंजाब
पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बर्स्ट ने प्रदेश की मंडियों में चल रही खरीद प्रक्रिया की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने कहा कि अब तक मंडियों में पहुंचा 99 फीसदी धान खरीदा जा चुका है. इसके साथ ही धान उठाव का काम भी 94 फीसदी पूरा हो चुका है. पंजाब राज्य की मंडियों में अब धान की फसल की दैनिक आवक कम होती जा रही है। मंडियों में पहुंच रहे धान की खरीद हो रही है और उठान भी तेजी से चल रहा है।
उन्होंने कहा कि पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार और पंजाब मंडी बोर्ड ने पीने योग्य साफ पानी, बिजली की रोशनी, स्वच्छता, स्नानघर, छाया आदि की पर्याप्त व्यवस्था की है, जिसके कारण जो किसान अपनी फसल लेकर आए थे।
किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करें. प्रदेश की मंडियों में अब तक 170.92 लाख मीट्रिक टन धान की फसल आ चुकी है, जिसमें से 169.59 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है और 158.77 लाख मीट्रिक टन का उठान हो चुका है. सरकारी एजेंसियों ने 169.19 लाख मीट्रिक टन धान खरीदा है.
इसके अन्तर्गत 69,67,446 मीट्रिक टन, पनग्रेन द्वारा एफ.सी.आई. 1,46,721 मीट्रिक टन, मार्कफेड से 43,15,088 मीट्रिक टन, पनसप से 35,70,177 मीट्रिक टन, गोदामों से 19,19,332 मीट्रिक टन और व्यापारियों से 40,506 मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। पिछले सोमवार को 82,166 मीट्रिक टन धान की फसल मंडियों में पहुंची, जबकि 1,00,566 मीट्रिक टन की खरीद हुई और 3.11 लाख मीट्रिक टन धान का उठाव हुआ. उन्होंने कहा कि अब तक लुधियाना जिले में सबसे अधिक 16,15,221 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है, जबकि संगरूर में 13,10,872 मीट्रिक टन और बठिंडा में 12,31,876 मीट्रिक टन धान खरीदा गया है.