September 23, 2024

किसान क्रेडिट कार्ड के नाम पर किसानों के साथ छल

0

बक्सवाहा
सहकारिता समिति मर्यादित बैंक मैं किसानों के साथ कमीशन का खेल खेला जा रहा है चाहे वह किसान बीमा निधि हो या किसान क्रेडिट कार्ड समिति प्रबंधक अपनी कमीशन लेने में कहीं भी कसर नहीं छोड़ रहे वही बक्सवाहा सहकारिता के मैनेजर रवि शंकर गोस्वामी ही आरोपी मैं घिरे है और आरोप के बावजूद भी वह अपनी गद्दी पर सहकारिता कि मैंनेजरी कर रहे  तो वहा सहकारिता में कमीशन का खेल नीचे से लेकर ऊपर तक सुचारू रूप से  क्यो ना फूले फले गा।

मामला छतरपुर जिले की बकस्वाहा सहकारिता समिति मर्यादित का है जहां समिति प्रबंधकों द्वारा कमीशन खोरी का खेल खेला जा रहा है समिति प्रबंधक पहलाद ठाकुर द्वारा किसान से किसान क्रेडिट के नाम पर 50 परसेंट राशि आहरण करने का आरोप है किसान के खाते में समिति द्वारा एक लाख की राशी डाली गई जिसमें पचास हजार समिति प्रबंधक पहलाद ठाकुर के द्वारा किसान के खाते से चेक द्वारा निकाल ली गई।

क्या है पूरा मामला
समिति प्रबंधक पहलाद ठाकुर का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें समिति प्रबंधक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के नाम पर किसान से 40 परसेंट की राशि मांगी जा रही है  और वीडियो में कहा जा रहा है कि हम आपके खाते में ₹180000 डालेंगे जिसमें आपको ₹100000 मिलेगा बाकी ₹80000 आपका कमीशन में चला जाएगा अभी आपके खाते में ₹100000 डाली जाएंगे जिसमें आपको अभी ₹60000 दिए जाएंगे बाकी पैसा आपको 15 दिन बाद डाला जाएगा अगर आपको यह काम कराना है तो आप बताइए जिसके बाद किसान का किसान क्रेडिट कार्ड बना दिया गया और खाते में पहली राशि एक लाख डाली गई जिसमें समिति प्रबंधक पहलाद ठाकुर द्वारा पचास हजार के चेक लगा कर उस राशि का आहरण कर लिया गया।

वही समिति प्रबंधक के द्वारा किसान को गुमराह करते हुए कहा जा रहा है कि हम यह पैसा हम नहीं ले रही है यह पैसा मैनेजर और ऊपर जाना है हमें तो सिर्फ 5000 ही बचती है बाकी हमने आपको पूरी तरह समझा दिया है यह कमीशन सिर्फ आपको नहीं लग रही इतनी कमीशन सभी किसानों से ली जाती है।

वहीं क्षेत्र के कुछ किसान ऐसे हैं जिनको यही पता नहीं होता है कि सहकारिता समिति में कमीशन का खेल भी चलता है कुछ किसानों के साथ समिति प्रबंधक द्वारा धोखाधड़ी कर कर उनके खाते से राशि निकाली जाती है ऐसा ही मामला बहादुर लोधी किसान की खाते से है जिसकी खाते से राशि निकाली गई किसान को यह भी पता नहीं था कि हमारे किसान क्रेडिट कार्ड की राशि 150000 है किसान ने अपने खाते में एंट्री कराई तब उसे मालूम चला कि समिति प्रबंधक के द्वारा हमें कम राशि का क्रेडिट कार्ड का बोला गया लेकिन  ज्यादा राशि का क्रेडिट कार्ड बनाकर हमारे खाते से राशि का आहरण किया गया।

वही जेतुपुरा निवासी देवेंद्र ठाकुर द्वारा बताया गया कि समिति प्रबंधक द्वारा मुझसे खाली चेक मंगाए गए एवं मुझसे पचास परसेंट राशि देने के लिए कहा जिससे मैंने समिति प्रबंधक को मना कर दिया जिसका से आज तक समिति प्रबंधक द्वारा मुझे केसीसी नहीं बनाया गया।

आहरण राशि का विवरण
जैसा कि समिति प्रबंधक द्वारा ऐसे कई किसान हैं जिनके खातों से राशि निकाली गई राम सिंह लोधी का किसान क्रेडिट कार्ड 29 जून 2022 को बनाया गया जिसमें डेढ़ लाख रुपए की राशि डाली गई जिसमें किसान द्वारा ₹50000 निकाले गए उसके बाद 7 जुलाई 2022 को समिति प्रबंधक पहलाद सिंह द्वारा ₹45000 की राशि का आहरण कर लिया गया दूसरा मामला मुनीम सिंह लोधी का 28 जुलाई 2022 को ₹50000 की  किसान कार्ड बनाया गया जिसमें समिति प्रबंधक द्वारा ₹30000 का  आहरण किया गया वीरेंद्र लोधी का 28 जुलाई 2022 को 20000 का किसान क्रेडिट कार्ड बना जिसमें ₹10000 प्रबंधक द्वारा निकाले गए बलदेव सिंह लोधी पौड़ी का किसान क्रेडिट कार्ड ₹150000 का 3 जून 2022 को बनाया गया जिसमें  प्रबंधक द्वारा ₹100000 किसान को बताए बगैर निकाल लिए गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *