850 करोड़ रुपए का नवजोत सिद्धू दंपत्ति को नोटिस
चंडीगढ़.
पंजाब कांग्रेस के नेता और पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू कानूनी मुसीबत में फंस गए हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने सिद्धू को कानूनी नोटिस जारी कर 875 करोड़ रुपए की मांग की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि सिद्धू ने कैंसर के इलाज में नींबू पानी, कच्ची हल्दी और नीम जैसे सरल जीवनशैली और आहार परिवर्तनों की प्रभावशीलता के बारे में लोगों को गुमराह किया है। इस पर स्वास्थ्य पेशेवरों ने नाराजगी जताई है।
छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी के संयोजक डॉ. कुलदीप सोलंकी ने कहा कि आपके आहार के बारे में सुनकर देश-विदेश में कैंसर रोगियों में भ्रम और एलोपैथिक दवा के प्रति प्रतिरोध पैदा हो रहा है। 7 दिनों के भीतर मेडिकल दस्तावेज जमा करें। उन्होंने कहा कि अगर 7 दिनों के भीतर माफी या सबूत नहीं मिले तो वे अपने वकील के जरिए कोर्ट जाएंगे।