September 22, 2024

PIA ने अपनी एयर होस्‍टेस को अंडरगारमेंट पहनने की दी हिदायत

0

इस्‍लामाबाद:
 पाकिस्‍तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की तरफ से फ्लाइट अटेंडेंट्स या एयर होस्‍टेस को लेकर अजीबो-गरीब फरमान जारी किया गया है। एयरलाइंस ने कहा है कि एयर होस्‍टेस को सादे कपड़े पहनने पर अंडरगारमेंट्स पहनना अनिवार्य है। पीआईए, पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय एयरलाइंस है। फ्लाइट सर्विसेज जनरल मैनेजर की तरफ से विरोध जताए जाने के बाद यह आदेश जारी किया गया है। जनरल मैनेजर को एयर होस्‍टेस के कपड़ों पर आपत्ति थी और उनकी तरफ ये यह मसला उठाया गया था।

    
इमेज का हवाला
जनरल मैनेजर आमीर बशीर के पास कई ऐसी शिकायतें आई थीं जिनमें कहा गया था कि एयर होस्‍टेस जब ऑफिस पहुंचती हैं या फिर होटल्‍स में रुकती हैं या दूसरे शहरों के लिए सफर करती हैं, तो सही तरह से कपड़े नहीं पहनती हैं। उन्‍होंने कहा कि सलीके से और सही कपड़े न पहनने की वजह से पीआईए की इमेज खराब हो रही थी।

ग्रूमिंग इंस्‍ट्रक्‍टर्स और शिफ्ट इंचार्ज को ये आदेश दिए गए हैं कि वो इस बात पर नजर रखें कि फ्लाइट अटेंडेंट्स आखिर क्‍या पहन रही हैं। फ्लाइट सर्विसेज जनरल मैनेजर की तरफ से आगाह किया गया है कि अगर फ्लाइट अटेंडेंट्स ठीक से कपड़े नहीं पहनेंगी या गाइडलाइंस को फॉलो नहीं करेंगी तो फिर उनके खिलाफ सख्‍त एक्‍शन लिया जाएगा। इस मसले से अलग एक और मसला इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन के सामने उठाया गया है।

कई बार बदली यूनिफॉर्म
पीआईए की एयरहोस्‍टेस की सबसे पहले यूनिफॉर्म मशहूर फ्रेंच डिजाइनर पियरे कार्डिन ने तैयार की थी। इसके अलावा इटली के फिरोज काउसाजी और इंग्‍लैंड के डिजाइनर सर हार्डी एमीज ने भी इसमें मदद की थी। सन् 1950 में सफेद सलवार और दुपट्टे के साथ एक सफेद कफ्स और कॉलर वाली लंबी ग्रीन ड्रेस को लाया गया था। साथ ही हरे रंग की कैप भी इसमें शामिल थी।

सन् 1966 में कार्डिन ने एक नई ड्रेस डिजाइन की थी जिसमें ए लाइन ट्यूनिक, एक ए लाइन ट्राउजर और एक दुपट्टा जो सिर को कवर करता था, उसे शामिल किया गया था। इसके बाद साल 2016 में इनकी ड्रेस को फिर से बदला गया। इस बार कराची के डिजाइनर को प्राथमिकता दी गई। मार्च 2015 में एक फैशन शो के बाद 16 डिजाइनर्स से प्रस्‍ताव मांगे गए। इसके बाद नओमी अंसारी और सानिया मसकातिया ने इन आउटफिट्स को डिजाइन किया था।

एक और मसला
फेडरेशन ने पीआईए पा
यलट्स और एयर होस्‍टेस के एक्स्‍ट्रा ड्यूटी टाइमिंग्‍स को लेकर चिंता जताई गई है। फेडरेशन ने पीआईए के सीईओ आमीर हयात को इस मसले पर चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि वर्किंग ऑवर्स में बदलाव की वजह से केबिन क्रू की परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है। साथ ही यह कदम नियमों का उल्‍लंघन करने वाला है। चिट्ठी में इस मसले को आपसी बातचीत से तुरंत सुलझाने के लिए कहा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed