November 29, 2024

“छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन एवं भुगतान नियम, 2021” के नियम 9 “नियमों में संशोधन”

0

” नवीन ग्रेड निर्धारण “अधिसूचना क्रमांक एफ 4-4/2021/30/सं., दिनांक 29 जुलाई, 2021 द्वारा जारी “छत्तीसगढ़ कलाकार पंजीयन एवं भुगतान नियम, 2021” के नियम 9 “नियमों में संशोधन” के अंतर्गत संशोधित नियम छत्तीसगढ़ राजपत्र दिनांक 18 अक्टूबर, 2024 में प्रकाशित किया गया है। तद्संबंध में छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस “राज्योत्सव” के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा की घोषणा “1. चयन समिति में 03 प्रतिष्ठित कला विशेषज्ञों को अशासकीय सदस्य के रूप में शामिल किया जाना, 2. कला, संगीत, नृत्य, गायन एवं नाट्य के क्षेत्र में राज्य अलंकरण प्राप्त कलाकारों हेतु विशिष्टि ग्रेड निर्धारण, 3. कार्यक्रम स्वीकृति की अधिकतम सीमा में वृध्दि किया जाना” के परिप्रेक्ष्य में कलाकारों का नवीन ग्रेडेशन किया जाना है।

कलाकार नाम/पता/ चिन्हारी पंजीयन क्रमांक

प्रारूप —

पद्मविभूषण/ पद्भूषण/पद्मश्री/ राष्ट्रीय सम्मान / राज्य अलंकरण संबंधी दस्तावेज संलग्न करें

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति की जानकारी

(केन्द्र शासन/राज्य शासन/अर्द्धशासकीय / शासन से मान्यता प्राप्त संस्थाओं के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों का विवरण एवं दस्तावेज संलग्न करें

कला का क्षेत्र/ क्रियाशील वर्ष/अनुभव

स्थानीय/ नवोदित कलाकार/संस्था का पंजीयन वर्ष

राष्ट्रीय स्तर

राज्य स्तर

जिला स्तर

संशोधित नियम के अंतर्गत गठित चयन समिति द्वारा कलाकार ग्रेड निर्धारण हेतु अपने दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में संचालनालय, संस्कृति एवं राजभाषा, द्वितीय तल, व्यवसायिक परिसर, सेक्टर-27, नवा रायपुर में अंतिम तिथि 31.12.2024 तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

संचालक संस्कृति एवं राजभाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *