November 25, 2024

CM ने किया 26 इंडस्ट्रियल स्ट्रक्चर का भूमिपूजन, 5521 करोड़ रुपए का होगा इंवेस्टमेंट

0

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के बुदनी में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की 26 औद्योगिक संरचनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। इनमें 5521.15 करोड़ रुपए का निवेश प्रस्तावित है। इनसे 58626 लोगो को रोजगार मिलेगा। मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश के 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर्स तथा 3 औद्योगिक क्षेत्रों का भूमि पूजन किया। साथ ही 4 जिलों के तीन औद्योगिक क्लस्टर्स, एक औद्योगिक क्षेत्र, दो इनक्यूबेशन सेंटर्स तथा एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण किया। आज ही रोजगार दिवस कार्यक्रम भी है जिसमें मुख्यमंत्री चौहान ने हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

बुदनी के 1100 लोगों को मिलेगा रोजगार
एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की मौजूदगी में हुए कार्यक्रम में 471 हेक्टेयर से भी अधिक भूमि पर औद्योगिक संरचनाओं की शुरुआत की गई। बुदनी में दूधी लकड़ी के खिलौने बनाए जाते हैं। इस कास्ठ कला को संरक्षित करने और क्षेत्र को विशिष्ट पहचान देने के लिए एमएसएमई विभाग द्वारा 15 एकड़ शासकीय भूमि पर ग्राम बांसापुर में भोपल-होशंगाबाद हाईवे पर टॉय क्लस्टर विकसित किया जा रहा है। इस टॉय क्लस्टर में लकड़ी के अलावा लेदर टॉयज, साफ्ट टॉयज, प्लास्टिक टॉयज का निर्माण करने वाली इकाइयां निवेशकों द्वारा स्थापित की जाएंगी। विभाग द्वारा 20.58 करोड़ स्वीकृत कर लघु उद्योग निगम के माध्यम से अधोसंरचना विकास का काम किया जा रहा है। टॉय क्लस्टर में खिलौना इकाइयां स्थापित होने से 13 करोड़ रुपए का पूंजी निवेश होगा और 1100 लोगों को रोजगार प्राप्त होगा।

इन कार्यों का भूमिपूजन
जिन क्लस्टर्स और औद्योगिक क्षेत्रों भूमिपूजन किया गया उसमें नीमच जिले के बहुउत्पाद कलस्टर केसरपुरा में 5.65 हेक्टेयर भूमि पर 42 करोड़ रुपए का निवेश होगा और 663 हितग्राहियों को रोजगार मिलेगा। सगराना में 9.99 हेक्टेयर भूमि पर 47 करोड़ के निवेश से 688 लोगो को रोजगार मिलेगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र मोरका में 5.21 हेक्टेयर भूमि पर 6.04 करोड रुपए के निवेश से 680 हितग्राहियों को रोजगार मिलेगा। बुरहानपुर में टेक्सटाइल क्लस्टर, सुखपुरी में 63.06 हेक्टेयर भूमि पर 896 करोड़ रुपये होगा जो 7600 हितग्राहियों को रोजगार देगा। बुरहानपुर में फेयर-डील एक्सपोर्टर्स को-आॅपरेटिव सोसायटी टेक्सटाइल क्लस्टर में 23.02 हेक्टेयर भूमि पर 220 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा जिससे 400 लोगो को रोजगार मिलेगा। इंदौर में फर्नीचर क्लस्टर बेटमा खुर्द में 190.345 हेक्टेयर भूमि पर 600 करोड़ रुपए के निवेश से 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

इनका लोकार्पण किया सीएम ने
मुख्यमंत्री चौहान ने इंदौर के ग्राम असरावद बुजुर्ग में 7.549 हेक्टेयर भूमि पर 100 करोड़ रुपए के निवेश से बने मेसर्स एसएस इंफ्रास्ट्रक्चर के मल्टी प्रोडक्ट क्लस्टर का लोकार्पण किया, इससे 450 लोगों को रोजगार मिलेगा। मेसर्स एजिस लाइफस्टाइल के ग्राम भंगिया में 5.509 हेक्टेयर भूमि पर 80 करोड़ की लागत से बने बहुउत्पाद क्लस्टर में एक हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। मैसर्स व्यंकटेश इंडस्ट्रियल क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के ग्राम औद्योगिक पार्क में 12 हेक्टेयर भूमि पर 150 करोड़ रूपए की लागत से बने बहु उत्पाद क्लस्टर में दो हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा मध्यप्रदेश स्टार्ट अप सेंटर जीटीबी कॉम्प्लेक्स भोपाल में 0.033 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ की लागत से बने सेंटर और 0.03 हेक्टेयर भूमि पर एक करोड़ की लागत से बने उद्यमिता विकास केंद्र मध्यप्रदेश (सेडमैप) द्वारा भारत सरकार की एस्पायर स्कीम अंतर्गत स्थापित फूड प्रोसेसिंग इनक्यूबेशन सेंटर का लोकार्पण किया गया।

 ग्वालियर में 0.05 हेक्टेयर भूमि पर वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से विकसित अपैरल इनक्यूबेशन सेंटर के प्रथम तल पर स्थापनाधीन अपैरल इकाई का लोकार्पण हुआ, इससे 200 लोगों को रोजगार मिलेगा। नवीन औद्योगिक क्षेत्र फनार्खेड़ी उज्जैन में 17 हेक्टेयर भूमि पर 11.62 करोड़ की लागत से बने औद्योगिक क्षेत्र का लोकार्पण किया गया जिससे 800 लोगों को रोजगार मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *