September 22, 2024

पुलिस अधीक्षक आरक्षकों को फित्ती लगाकर प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति दी गई।

0

जिले के 27 आरक्षकों को प्रधान आरक्षकों के पद पर पदोन्नति दी गई।

पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल द्वारा नवीन सभी प्रधान आरक्षकों को बधाई देते हुए नयी जिम्मेदारी के लिए तैयार रहने एवं पद की गरिमा अनुसार कार्य करने हेतु दी गई समझाईश

जिले के 25 पुरूष एवं 02 महिला आरक्षक का योग्यता सूची में नाम आने के उपरांत शारीरिक एवं लिखित परीक्षा लिया गया था। जिसमें उत्तीर्ण होने उपरांत पी.पी.कोर्स के लिए पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना, राजनांदगांव एवं मैनपाठ भेजा गया था।

प्रशिक्षण में उत्तीर्ण होने उपरांत अश्वनी सिदार, हरिशंकर जांगड़े, जगदीश्वर, किशोर वानी, दिनेश कांत, संजीव शर्मा, सरजू सिंह सिदार, धनंजय सिंह क्षत्रीय, शरीफुद्दीन खान, बलवीर सिंह, राजेश शर्मा, तारिकेश पांडेय, अजय चौहान म.आर. बालमती यादव, कविता भारद्वाज, आर. नरसिंह बर्मन, गौतम गोविन्द, अशोक सिंह राज, प्रेम नारायण राठौर, उमाशंकर सिदार, राजेश कुमार पैकरा, अनुराग सिंह, अक्षय सारथी, ओमप्रकाश अजगल्ले, मनोज जाना, कृष्णा साहू एवं दीपक यादव को आरक्षक से प्रधान आरक्षक पद पर पदोन्नति दी गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पदोन्नत सभी कर्मचारियों को बधाई देते हुए प्रधान आरक्षक का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण एवं गंभीर प्रकृति का होन तथा पद की गरिमा अनुसार कार्य करने की समझाईश देते हुए भविष्य के शुभकामनायें दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *