December 12, 2024

नरगिस फाखरी की बहन आलिया अरेस्ट, Ex बॉयफ्रेंड और एक लड़की की हत्या का आरोप

0

मुंबई

'रॉकस्टार' फेम नरगिस फाखरी की बहन आलिया इन दिनों सुर्खियों में हैं। खबर है कि 43 वर्षीय आलिया को न्यूयॉर्क के क्वींस में अपने पूर्व बॉयफ्रेंड और उनकी नई गर्लफ्रेंड की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया ने जलन और गुस्से में दो मंजिला गैरेज में आग लगा दी, जिसमें एडवर्ड जैकब्स और अनास्तासिया 'स्टार' एटिएन की मौत हो गई। घटना के बाद आलिया को हिरासत में लिया गया। लेकिन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी।

जांच में सामने आए तथ्य
न्यूयॉर्क के डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी मेलिंडा कैट्ज ने बताया कि आलिया पर आरोप है कि उन्होंने जानबूझकर आग लगाई, जिससे दोनों पीड़ित आग और धुएं की चपेट में आ गए। फोरेंसिक जांच में यह भी पता चला कि उनकी मौत जलने और धुएं से दम घुटने के कारण हुई।

आलिया की मां ने किया बचाव
इस मामले में नरगिस फाखरी की मां ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि आलिया ऐसा कुछ कर सकती हैं। उन्होंने कहा, *"वह हमेशा दूसरों की मदद करने वाली इंसान थी। मुझे यकीन नहीं होता कि वह किसी की जान ले सकती है।"*

गवाह का बयान
एक गवाह ने बताया कि घटना के समय जलने की हल्की गंध आई। बाहर देखने पर पता चला कि सीढ़ियों पर रखा सोफा जल रहा था। आग की वजह से दोनों पीड़ितों को बाहर निकलने में दिक्कत हुई। अनास्तासिया ने पहले कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन जैकब्स को बचाने के लिए वह दोबारा अंदर गई, जिससे वह आग की चपेट में आ गई। गवाह ने यह भी बताया कि आलिया पहले अक्सर कहती थी कि वह उनके घर को जला देगी, लेकिन लोग उसकी बात को गंभीरता से नहीं लेते थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed