December 12, 2024

उर्फी ने डिसोल्व करवाया चिन फिलर

0

मुंबई

बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक कई ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपने कई बॉडी पार्ट्स में फिलर लेती हैं। वैसे तो आमतौर पर फिलर्स शरीर के अंगों की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करते हैं, लेकिन कभी-कभी एक्ट्रेस इन्हें हटा भी देती हैं।

अब जैसे उर्फी जावेद को ही देख लीजिए, 8-9 साल से चिन फिलर करवा रहीं उर्फी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने बीफोर और आफ्टर की फोटो शेयर की हैं। आइए पहले ये जानते हैं कि चिन फिलर होता क्या है।

कुछ ही घंटे पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम पर खुद से जुड़ी अपडेट स्टोरी पर शेयर करते हुए दो स्टोरी शेयर की है। एक में उन्होंने चिन फिलर वाली फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि 'तो मैंने अपने सारे चिन फिलर्स को डीसोल्व करने का फैसला लिया है।'

उर्फी ने शेयर कि बिफोर आफ्टर फोटो
इसी के साथ उर्फी ने दूसरी स्टोरी भी शेयर की है, जिसमें उन्होंने चिन फिलर हटाने के बाद की फोटो लगाई है और साथ ही लिखा है कि 'कोई चिन फिलर नहीं!! मुझे अपना चेहरा इस तरह देखने की आदत नहीं है! मैं पिछले 8-9 वर्षों से चिन फिलर्स ले रहा हूं।' खैर उर्फी ने 8-9 साल पहले चिन फिलर करवाना शुरू किया था और अब छोड़ दिया है, लेकिन क्या आप जानते हैं चिन फिलर क्या होता है?

क्या होता है चिन फिलर?
आपको बता दें कि चिन फिल को फेस की अपीयरेंस को बेहतर बनाने के लिए क्या जाता है और ये फेस टेक्सचर को बैलेंस करता है। विस्तार से समझें तो चिन फिलर्स एक नोन सर्जिकल प्रोसेस हैं जिसमें इंजेक्शन की मदद से डर्मल फिलर्स का इस्तेमाल किया जाता है और चिन और जॉलाइन को शेप दी जाती है। ये पर्मानेंट नहीं होते हैं इसलिए कि उर्फी जावेद ने भी उनका मन न होने पर इन्हें लेना छोड़ दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *