November 27, 2024

महादेवा तालाब को सीमांकन करवा कराया जाएगा कब्जामुक्त – ढेबर

0

रायपुर
महापौर श्री एजाज ढेबर ने जोन क्रमांक 5 से सम्बंधित कार्यो की समीक्षा निगम मुख्यालय में किया। इस दौरान उन्होंने महादेवा तालाब में कब्जा होने की जानकारी मिलने पर जोन कमिश्नर को सम्बंधित क्षेत्र के पटवारी को बुलवाकर सीमांकन करवाकर प्राथमिकता से कब्जा हटवाने आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। वहीं कबाडि?ों द्वारा सड़क पर कब्जा करने की जानकारी मिलने पर ने जोन कमिश्नर को सड़क पर कब्जा जमाकर बैठे सम्बंधित कबाडि?ों को नोटिस देकर हटाने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये. महापौर ने जोन अधिकारियों को जोन के सभी 7 वार्डों में सतत मॉनिटरिंग करते हुए सफाई, पेयजल, स्ट्रीट लाईट के प्रबंधन को प्रशासनिक तौर पर जनहित की दृष्टि से पुख्ता बनाने के निर्देश दिये है। महापौर ने अनुबंधित कंपनी ईईएसएल के बैठक में उपस्थित सम्बंधित अभियन्ता को दीपावली के पूर्व अतिरिक्त गैंग लगाकर एवं रविवार को भी सुधार कार्य करवाकर शत – प्रतिशत संख्या में स्ट्रीट लाईट जलाया जाना हर हाल में करने के निर्देश दिये हैं एवं कंपनी के कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने कार्यपालन अभियन्ता ( विद्युत ) को निर्देशित किया है। महापौर ने अमृत मिशन से सम्बंधित सभी कार्यों को गुणवत्तायुक्त तरीके से प्राथमिकता के साथ शीघ्र पूर्ण करवाने के सम्बंधित कार्यपालन अभियन्ता को निर्देश दिये है।

महापौर ने सभी उपस्थित पार्षदगणों को क्रमवार सुझाव लेकर उनके वार्डों के विकास एवं अन्य कार्यों की व्यवस्थित जानकारी बैठक में ही सम्बंधित जोन अधिकारियों से दिलवाकर उनकी शंकाओं का यथासंभव त्वरित शमन किया एवं जोन कमिश्नर को जोन के माध्यम से वार्ड में हो रहे एवं होने वाले विकास कार्यों की प्रशासनिक तौर पर जानकारी तत्काल दिये जाने की पुख्ता व्यवस्था कायम करने के निर्देश दिये। महापौर ने समीक्षा बैठक के दौरान सभी जोन अधिकारियों  को नियमित रूप से जोन के सभी सात वार्डों का भ्रमण करने एवं वार्ड पार्षदगणों के साथ समन्वय रखकर जनशिकायतें सुनकर निदान करने के निर्देश दिये है । इस अवसर पर निगम नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे, छत्तीसगढ़ योग आयोग के अध्यक्ष एवं निगम लोक कर्म विभाग के अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा, एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल, पार्षद मृत्युंजय दुबे, उत्तम साहू, पार्षद प्रतिनिधि आशु  चंद्रवंशी, जोन 5 जोन कमिश्नर राजेश गुप्ता, जोन कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा, अमृत मिशन योजना के कार्यपालन अभियन्ता अंशुल शर्मा, कार्यपालन अभियन्ता (विद्युत) कमलेश वर्मा सहित संबंधित जोन 5 के जोन अधिकारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *