September 22, 2024

जिले के युवा स्वरोजगार अपनाकर दूसरों को भी रोजगार से जोड़ने का पुण्य कार्य करेः विधायक सुभाष बर्मा

0
  • 39 करोड़ की ऋण राशि के स्वीकृती प्रमाण पत्र 3610 हितग्राहियो को रोजगार दिवस पर वितरित
  • बुधनी से प्रसारित मुख्यमंत्री जी के उद्बोधन को लाईव टेलीकास्ट के माध्यम से देखा एवं सुना गया

सिंगरौली
राज्य स्तरीय रोजगार दिवस के अवसर अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम का सुभारंभ देवसर विधानसभा के विधायक श्री सुभाष रामचरित बर्मा, महापौर नगर पालिक निगम सिंगरौली श्रीमती रानी अग्रवाल, अध्यक्ष जिला पंचायत सिंगरौली सोनम सिंह, अध्यक्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली श्री देवेश पाण्डेय, कलेक्टर श्री राजीव रंजन मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय भाजपा जिलाध्यक्ष श्री बीरेन्द्र गोयल के द्वारा दीप प्रज्जलन कर किया गया। समारोह में जिले के 3610 हितग्राहियो को 39 करोड़ रूपये के ऋण अनुदान के प्रकरण स्वीकृत किये गये।
     
औद्योगिक विकास क्लस्टर सम्मेलन एवं रोजगार दिवस के अवसर पर  विधायक श्री बर्मा ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इसी तरह राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन , राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिषन, व्यक्तिगत एवं समूह, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता योजना एवं संत रविदास स्वरोजगार योजना का संचालन करके प्रतिमाह युवाओं को रोजगार से जोड़ने का पुण्य कार्य कर रही है।
 उन्होने कहा कि सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए कार्य किया है। अब युवाओ को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रत्येक महीने रोजगार दिवस का आयोजन कर विभिन्न रोजगार मूलक योजनाओं तथा कंपनियों में उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार से जोड़ा जा रहा है। सभी युवा रोजगार मेलों में भाग लेकर अवसर का लाभ उठाए।
      
इस अवसर पर महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्यप्रदेश शासन की एम.एसएमई विकास नीति 2021 के अंतर्गत नवीन औद्योगिक ईकाइयो को उनके द्वारा भवन एवं प्लांट तथा मशीनरी में किये गये निवेश का 40 प्रतिशत उद्योग निवेश अनुदान प्रदान किये जाने का प्रावधान किया गया है। उन्होने कहा कि उद्यम क्रांति योजना के तहत आत्म निर्भर बनने हेतु युवा वर्ग इसका अधिक से अधिक लाभ उठाऐ। बुधनी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी सिंगरौली जिले में किया गया।

इस अवसर पर कलेक्टर ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार योजनाओ का जिले के युवा अधिक से अधिक लाभ उठाये इसके लिए जिला प्रशसान द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आज के सम्मेलन में जिले के 3610 हितग्राहियो को विभिन्न योजनाआ के तहत 39 करोड़़ रूपयें ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 1570 हितग्राहियो को 2 करोड़ 7 लाख, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के 129 हितग्राहियो 24 लाख 60 हजार, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के 120 हितग्राहियो 12 लाख, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन व्यक्तिगत के 10 हितग्राहियो को 12 लाख, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सामूह के 1360 हितग्राहियो को 4 लाख 13 हजार, मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ बिक्रेता योजना के 111 हितग्राहियो को 10 लाख 10 हजार, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के 28 हितग्राहियो को 1 करोड़ 73 लाख, पशु चिकित्सा के.सी.सी  के 114 हितग्राहियो को 20 लाख 13 हजार, मत्स्य पालन के.सी.सी 127 हितग्राहियो को 14 लाख 21 हजार तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य, उद्यम उन्नयन योजना के हितग्राहियो को ऋण राशि का वितरण किया  गया।
      
उन्होने बताया कि कार्यक्रम में  संत रविदास  स्वरोजगार योजना, डॉ. भीमराव अम्बेडकर कल्याण योजना के हितग्राहियो को लाभन्वित कराया जा रहा है। उन्होने विभिन्न औद्योगिक ईकाइयो के उपस्थित प्रतिनिधियो को संबोधित करते हुये कहा कि जिले में अधिक से अधिक निवेश करे जिला प्रशासन द्वारा उन्हे पूर्ण सहयोग दिया जायेगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  के उद्बोधन का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे उपस्थितजनों ने देखा और सुना।  इस अवसर पर महाप्रबंधक उद्योग एस.आर मंसूरी, एलडीएम नितिन पटेल, एस.पी सिंह, एस.डी सिंह, एम.पी सिंह, राजेन्द्र गोयल, मैनेजर डे राज्य अजीविका मिशन शहरी कृष्णा पटेल, रोजगार अधिकारी संजीव सिंह, अशोक त्रिपाठी, अनंत लक्ष्यमण पाण्डेय, डी.एस चौहान सहित विभिन्न औद्योगिक कंम्पनियो के प्रतिनिधि, हितग्राही आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *