उद्योगपति मुकेश अंबानी को दी गई Z+ सिक्योरिटी
मुंबई
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है। मुकेश अंबानी को पहले Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई थी। इसे बढ़ाकर Z+ कर दिया गया है। मुकेश अंबानी पर खतरा बढ़ने की खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के बाद यह फैसला किया गया। अब 55 सुरक्षाकर्मी हर वक्त उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इनमें 10 NSG के कमांडो होंगे।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी को पहले 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा दी गई थी। पिछले साल उनके आवास एंटीलिया के बाहर बम विस्फोट के बाद गृह मंत्रालय ने उद्योगपतियों की सुरक्षा को मजबूत किया था।
कैसे दी जाती है सुरक्षा?
भारत में हाईप्रोफाइल लोगों का जीवन अगर उनके काम या लोकप्रियता के कारण खतरे में हो तो सरकार द्वारा उन्हें सुरक्षा दी जाती है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की रिपोर्ट देती हैं कि किस व्यक्ति के जीवन को कितना खतरा है। इसके आधार पर उस व्यक्ति को कितनी सुरक्षा दी जाए यह तय होता है। मुख्य रूप से लोगों को पांच कैटेगरी (X, Y, Z, Z+ और SPG) की सुरक्षा दी जाती है। ऐसी सुरक्षा वीआईपी और वीवीआईपी, एथलीटों, फिल्म स्टारों और अन्य हाई-प्रोफाइल या राजनीतिक हस्तियों को मिलती है।