November 25, 2024

राज्य सरकार लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ते को देने आदेश जारी करें – झा

0

रायपुर
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ता में 1 जुलाई 2022 से 4त्न वृद्धि की जिससे उनका महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत कर हो गया। जो दशहरा दिवाली में उन्हें प्राप्त हो जावेगा। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के संरक्षक विजय कुमार झा ने राज्य सरकार से अपील की है कि प्रदेश के कर्मचारियों को 28 से बढ़ाकर 31 प्रतिशत अर्थात 3 प्रतिशत लंबित महंगाई भत्ता जिसे छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था, शीघ्र आदेश जारी किया जाना चाहिए।

संघ के संरक्षक विजय कुमार झा, प्रदेश अध्यक्ष जीआर चंद्रा ने बताया है कि दशहरे के बाद छत्तीसगढ़ में दिपावली की तैयारी सफाई पोताई खर्च कर्मचारियों के ऊपर आर्थिक बोझ के रूप में आने वाला है। निरंतर बढ़ते महंगाई को देखते हुए लंबित 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता राज के अखिल भारतीय सेवा के अधिकारियों की भाति 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 31 प्रतिशत इस दिवाली में तथा शेष 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता नववर्ष में दिए जाने की मांग संरक्षक अजय तिवारी, महामंत्री उमेश मुदलियार, जिला शाखा अध्यक्ष रामचंद्र ताण्डी, नरेश वाढ़ेर, विमल चंद कुंडू संभागीय अध्यक्ष संजय शर्मा प्रांतीय सचिव शेखर सिंह ठाकुर राजकुमार शर्मा पीतांबर पटेल सुरेंद्र त्रिपाठी सुनील जारोलिया प्रदीप उपाध्याय विजय कुमार डागा, बीआर वर्मा, काजल चौहान, डॉ अरुंधति परिहार संजय झड़बड़े, होरीलाल छेदैया, आदि नेताओं ने मुख्यमंत्री से मांग की है की दशहरा दिवाली प्रदेश के कर्मचारी अच्छे से मना सकें इस ओर विशेष ध्यान देने अधिकारियों को निर्देशित किया जावे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *