इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर की भविष्यवाणी, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में भारत समेत ये 4 टीमें रखेंगी कदम
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आगाज होने में अब महज कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है। ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस मेगा इवेंट का आगाज 22 अक्टूबर से होगा। सुपर 12 के पहले मुकाबले में गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी, वहीं भारत अपने अभियान की शुरुआत 23 तारीख को चिर-प्रतीद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा। वर्ल्ड कप नजदीक है तो पूर्व क्रिकेट समेत क्रिकेट पंडित अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने में लगे हैं। ऐसे में इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर मोंटी पनेसर ने उनक चार फेवरेट टीम के नाम बताए हैं जो इस वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में कदम रखेंगी।
खास बातचीत में मोंटी ने कहा 'मुझे लगता है कि वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत के अलावा इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पहुंचेगी। मैं फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और भारत को देख रहा हूं। जिस तरह भारतीय टीम खेल रही है और उनकी जो अप्रोच है उस हिसाब से मैं उन्हें इस साल वर्ल्ड कप जीतता हुआ देख रहा हूं। भारत की बैटिंग शानदार है। रोहित शर्मा भारत की जीत में अहम योगदान निभा सकते हैं। वर्ल्ड कप के दौरान उनकी शुरुआत टीम के लिए अहम रहेगी।'
इस दौरान उन्होंने ने भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी बदलाव की बात कही। मोंटी का कहना है कि विराट कोहली को आगामी टूर्नामेंट में पारी का आगाज करना चाहिए। दरअसल, एशिया कप 2022 में विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर शतक जड़ा था। इसके बाद चर्चा शुरू हो गई कि क्या कोहली को टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं।
इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए इंग्लैंड के इस पूर्व गेंदबाज ने कहा 'विराट कोहली वापस फॉर्म हासिल कर चुके हैं। एशिया कप में शतक लगाकर उन्होंने यह बता दिया है। मुझे लगता है कि टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करनी चाहिए। देखिए, विराट कोहली को सेट होने के लिए थोड़ा समय चाहिए होता है, अगर वह ओपनिंग करेंगे तो उन्हें यह समय मिलेगा और वह पावरप्ले का फायदा भी उठा सकते हैं। मुझे लगता है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को पारी का आगाज करना चाहिए और केएल राहुल को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।'