January 11, 2025

अमेरिका ने भाजपा पार्टी के आरोप पर दिया जवाब- ‘मोदी विरोधी एजेंडा के आरोप निराशाजनक’

0

वाशिंगटन
अमेरिका ने आज भारतीय जनता पार्टी के इस आरोप पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय व्यवसायी गौतम अडानी के खिलाफ लक्षित हमलों के पीछे अमेरिकी विदेश विभाग का हाथ है, आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि ये “निराशाजनक” हैं. बीजेपी की ओर से “एक्स” पर जारी किए गए सोशल मीडिया पोस्ट की सीरीज के जवाब में, जिसमें यह आरोप भी शामिल था कि यह एक खोजी रिपोर्टिंग पोर्टल ओसीसीआरपी के पीछे था, अमेरिकी सरकार ने कहा कि वह “दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता की चैंपियन” रही है और इन संगठनों के संपादकीय निर्णयों को प्रभावित नहीं करती है.

क्या कहा अमेरिका ने?
रिपोर्ट के मुताबिक, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, "यह निराशाजनक है कि भारत में सत्तारूढ़ पार्टी इस तरह के आरोप लगा रही है." प्रवक्ता ने कहा, "अमेरिका लंबे समय से दुनिया भर में मीडिया की स्वतंत्रता का समर्थक रहा है. स्वतंत्र और स्वतंत्र प्रेस किसी भी लोकतंत्र का एक अनिवार्य घटक है, जो सूचित और रचनात्मक बहस को सक्षम बनाता है और सत्ता में बैठे लोगों को जवाबदेह ठहराता है."

अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने इस आरोप से इनकार नहीं किया कि वह OCCRP जैसे समूहों को वित्त पोषित कर रहा है, लेकिन कहा कि अमेरिकी सरकार “पत्रकारों के लिए पेशेवर विकास और क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का समर्थन करने वाले कार्यक्रमों पर स्वतंत्र संगठनों के साथ काम करती है.” उन्होंने आगे कहा कि यह “कार्यक्रम इन संगठनों के संपादकीय निर्णयों या दिशा को प्रभावित नहीं करता है.”

बीजेपी ने क्या लगाया था आरोप?
दरअसल, बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि फाइनेंशियल टाइम्स में पीएम मोदी और गौतम अडानी को जोड़ने वाली एक कहानी और केन्या और म्यांमार में अडानी समूह की परियोजनाओं पर ओसीसीआरपी (संगठित अपराध और भ्रष्टाचार रिपोर्टिंग परियोजना) की एक सीरीज सहित समाचार रिपोर्टों को अमेरिकी विदेश विभाग की ओर से वित्त पोषित किया गया था. इसके अलावा, बीजेपी ने भारतीय पत्रकारों की निगरानी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले पेगासस जासूसी सॉफ्टवेयर और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर ओसीसीआरपी रिपोर्टों का भी हवाला दिया था.

यह पहली बार है जब सत्तारूढ़ पार्टी ने मोदी सरकार की आलोचना करने वाली कहानियों के लिए अमेरिकी सरकार पर सीधे हमला किया है, जिसके बारे में उसने कहा कि इससे “भारत की छवि” पर हानिकारक प्रभाव पड़ा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed