धार जिले के उमरबन शासकीय महाविद्यालय में महिलाओं के लिए सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना विषय पर हुआ व्याख्यान
धार
स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ एवं ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत महिला हेतु मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चलाए जा रहे महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल परियोजना के संबंध में उमरबन शासकीय महाविद्यालय मैं व्याख्यान का आयोजन किया गया |
व्याख्यान में विषय विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्रा द्वारा मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महिला पर्यटको को स्वतंत्र एवं भयमुक्त वातावरण में पर्यटन उपलब्ध कराने एवं मध्य प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर महिला पर्यटको की संख्या बढ़ाने हेतु चलाई जा रही योजना के बारे में उपस्थित छात्रों को विस्तृत रूप से जानकारी दी | डॉ मिश्रा ने बताया कि प्रशासन द्वारा महाविद्यालय की छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जा रहा है ताकि टूरिज्म क्षेत्र में डायरेक्ट प्लेसमेंट दिया जा सके | प्रकोष्ठ प्रभारीडॉ ज्योति अग्रवाल द्वारा छात्राओं को ट्रेनिंग के लाभ और करियर के बारे में विशेष रुप से बताया गया | कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य सुश्री प्रेरणा सिकरवार द्वारा की गई |