सांसद श्री मिश्र ने 85 क्यूबिक मीटर की क्षमता वाले बायोगैस
संयंत्र का किया भूमिपूजन
गौसेवा कार्यक्रम संपन्न
रीवा
जिले की सभी गौशालाओं में मुख्यमंत्री जनसेवा पखवाड़ा अन्तर्गत गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। बसामन मामा गौवंश वन्य विहार में मुख्य अतिथि सांसद जनार्दन मिश्र रहे एवं विधायक केपी त्रिपाठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में उप संचालक पशुपालन विभाग डॉ. राजेश मिश्र उपस्थित रहे। सांसद श्री मिश्र ने 51 लाख रूपये की लागत से स्थापित होने वाले 85 क्यूबिक मीटर की क्षमता वाले बायोगैस संयंत्र का भूमि पूजन किया।
लक्ष्मणबाग गौशाला में उपस्थित गौवंशीय पशुओं में लम्पी स्किन बीमारी का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में पशुपालन की योजना, पशुओं में संक्रामण बीमारियां एवं बचाव एवं लंपी स्किन बीमारी की रोकथाम की जानकारी दी गई। गौशाला घूमन में भी गौसेवा कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गौशाला समिति अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर चतुर्वेदी, डॉ. बाईपी सिंह, डॉ. अनवर आलम खान, डॉ. पाण्डेय, डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला, श्री डीपी सिंह गहरवार, श्री राकेश मिश्रा, श्री राजमणि पाण्डेय, श्री अंकित पाण्डेय उपस्थित रहे। विकासखण्ड जवा के जनकहाई गौशाला में गौसेवा कार्यक्रम अन्तर्गत सेवानिवृत्त डीएसपी श्री बीडी पाण्डेय, एसडीएम त्योथर श्री प्रमोद पाण्डेय, विकासखण्ड पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरपी गौतम, तहसीलदार श्री उमेश तिवारी जनकहाई के सरपंच श्री प्रेम नारायण मिश्रा, मनरेगा प्रभारी श्री नागेन्द्र सिंह, एवीएफओ रामअवतार माझी, गौसेवक जन्मेजय एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
नईगढ़ी के ग्राम पैकन गांव गौशाला में डॉ. जेपी त्रिपाठी, सरपंच सुखेंद्र सिंह गौसेवक एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्रामीणों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड, आचार्य विद्यासागर योजना एवं लंपी चर्म रोग से बचाव के उपाय की जानकारियां दी गई। गौशाला कोट में एवीएफओ श्री जीपी पटेल, सरपंच श्रीमती उषा तिवारी, गौसेवक योगराज पाण्डेय एवं ग्रामीण उपस्थित हुए। गंगेव विकासखण्ड के बांस गौशाला में गौ संरक्षण समिति की सभापति श्रीमती नंदनी तिवारी, डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. एसके श्रीवास्तव, गौसेवक मैत्री सेवक मैत्री अंकित पाण्डेय, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, घनश्याम प्रजापति एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे। गौशाला की गायों का गौपूजन कर उन्हें गोग्रास दिया गया तथा 95 गायों को लंपी स्किन बीमारी का टीका लगाया गया। गौशाला हिनौती में ग्राम सरपंच भारत लाल साकेत, डॉ. रत्नेश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता शिवानंद द्विवेदी, एवीएफओ उमेश कुमार शुक्ला एवं नागरिक उपस्थित रहे। एवीएफओ उमेश कुमार शुक्ला द्वारा गौशाला प्रबंधन एवं पशुओं के रखरखाव से संबंधित जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री गौसेवा योजना अन्तर्गत निर्मित जिले की सभी गौशालाओं में पशुपालन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में गौसेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया।