December 13, 2024

जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी में मामलों में लगातार की जा रही है लगातार कार्यवाही

0

आज थाना राजादेवरी पुलिस द्वारा चाइल्ड पॉर्नोग्राफी मामले में आरोपी ऋषिकेश यादव को किया गया गिरफ्तार

● *विभिन्न सोशल मीडिया, आनलाइन साइट से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड करना है अपराध, ऐसा कोई भी कृत्य, आपको पहुंचा सकता है, सीधे जेल*

भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार जिला बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी विडियो अपलोड करने वाले आरोपियों के विरोध कार्यवाही लगातार जारी है। ऑनलाइन साइट अथवा माध्यमों से किसी भी प्रकार से बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो/फोटो अपलोड करना कानूनन अपराध है। इस प्रकार के कृत्य में भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन के अनुसार संबंधित आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर कार्यवाही की जाती है।

थाना राजादेवरी के अपराध क्र. 64/2024 धारा 67 (B) आईटी एक्ट का भारत सरकार गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्रेषित सायबर टीपलाईन विषयक में उचित कार्यवाही हेतु सायबर टीप लाईन विषयक के संदेही का दिनांक घटना समय 28.04.2022 को UTC का लॉगिन आई.पी. एड्रेस दिया गया। उक्त आई.पी. का सेवा प्रदाता कंपनी से जानकारी प्राप्त कर विश्लेषण किया गया, जिसमे लॉगिन आई.पी. का टावर लोकेशन घटना दिनांक व समय में संदेही मोबाईल के धारक का थाना राजादेवरी क्षेत्र में होना बताया गया है। जिस पर थाना राजादेवरी द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की विवेचना में *सोशल मीडिया में महिला/बच्चों से संबंधित पोर्न विडियों को अपलोड करने वाले आरोपी के आईपी एड्रेस से पता करने पर आरोपी के मोबाईल नंबर 70004 25443 के द्वारा विडियो अपलोड* करना पता चलने पर *आरोपी मोबाईल धारक ऋषिकेश यादव* को आज दिनांक 12.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।

आरोपी- ऋषिकेश यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम रंगोरा चौकी बया थाना राजादेवरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *