November 25, 2024

प्रदेश को नशामुक्त बनाने की मुहिम तेज

0

भोपाल

प्रदेश का युवा वर्ग नशीले पदार्थों की ओर आकर्षित न हो और नशे के खिलाफ पूरे समाज को जागरूक करने के लिये गाँधी जयंती 2 अक्टूबर से प्रदेश में राज्य, जिला, अनुभाग, ग्राम और नगरीय निकाय स्तर पर नशामुक्ति अभियान, सभाओं के आयोजन और शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ आरंभ किया जायेगा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल के लाल परेड ग्राउण्ड पर होने वाले राज्य स्तरीय समारोह से अभियान का शुभारंभ करेंगे। अभियान का समापन 30 नवम्बर को होगा।

बच्चे, युवा और महिलाओं पर केन्द्रित होगा अभियान

अभियान में पहले नशे के आदी रहे और अब नशामुक्त हो चुके लोगों के प्रेरणादायी अनुभव भी साझा किये जायेंगे। महिलाएँ नशे से होने वाली हिंसा और उत्पीड़न का सबसे ज्यादा शिकार होती देखी गई हैं। कार्यक्रमों में ऐसे लक्षणों की भी जानकारी दी जायेगी, जिससे माँ, मित्र, भाई-बहन आदि समझ जायें कि बच्चा नशे की ओर आकर्षित हो रहा है, जिससे समय से पूर्व ही उसे व्यसन की गिरफ्त में जाने से बचाया जा सके।

धर्म-गुरुओं का भी होगा सहयोग

अभियान के कार्यक्रमों में जन-प्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी एवं अशासकीय संस्थाओं, धर्म-गुरुओं, सेलीब्रिटीज, स्व-सहायता समूह, ग्राम वन समितियों, पत्रकार, जन-अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र, नगर सुरक्षा समितियों और स्थानीय गणमान्य नागरिकों का भी सहयोग लिया जा रहा है।

होंगे नशामुक्ति केम्प

नशे से ग्रसित व्यक्तियों और नशे की ओर आकृष्ट होने वाले व्यक्तियों को व्यसन से मुक्ति दिलाने के लिये नशामुक्ति केम्प भी होंगे। शिविरों में वर्तमान में संचालित नशामुक्ति केन्द्रों और नशामुक्ति हेल्पलाइन 14446 द्वारा प्रदाय की जा रही सेवाओं के बारे में भी लोगों को बताया जायेगा।

होंगे विविध कार्यक्रम

अभियान में होने वाले कार्यक्रमों में स्कूल, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय परिसर में जन-जागरूकता, ध्यान केन्द्रित कार्यक्रम, व्यक्ति-समुदाय तक पहुँच बनाना, हॉट स्पॉट और वॉलेंटियर्स का चिन्हांकन, काउंसलिंग, पुनर्वास सेवाएँ, उपचार सुविधाओं की जानकारियाँ, सेवा प्रदाता का क्षमता विकास, नशा नियंत्रण संबंधी कानूनों का प्रभावी क्रियान्वयन, वॉल पेंटिंग, रंगोली, परिचर्चा आदि प्रतियोगिताएँ, मैराथन दौड़, नुक्कड़ नाटक, नशामुक्ति के लिये रैली और मानव श्रंखला निर्माण, स्कूल-कॉलेजों में विषय-विशेषज्ञों के व्याख्यान होंगे। ऑटो रिक्शा, कचरा वाहन आदि द्वारा नशामुक्ति के संदेशों का प्रसारण और नशामुक्ति गान का प्रसारण होगा।

स्कूल-कॉलेजों में होंगे कार्यक्रम और गतिविधियाँ

नवम्बर माह में स्कूल-कॉलेजों में 6 दिवसीय कार्यक्रम और गतिविधियाँ होंगी। पहले दिन व्याख्यान, प्रेजेंटेशन, लघु फिल्म का प्रदर्शन, दूसरे दिन "विद्यार्थियों द्वारा पाती अपनों के नाम'' निबंध प्रतियोगिता, तीसरे दिन चित्रकला प्रतियोगिता, चौथे दिन वाद-विवाद प्रतियोगिता और नुक्कड़ नाटक, पाँचवे दिन वॉल पेंटिंग और रंगोली प्रतियोगिता होगी। अंतिम दिन विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा।

नशामुक्ति अभियान के लिये जिला स्तरीय समिति

प्रत्येक जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, वन मण्डलाधिकारी, नगर निगम आयुक्त/मुख्य नगरपालिका अधिकारी, महिला-बाल विकास अधिकारी, संभागीय उपायुक्त आदिम जाति कल्याण, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला योजना अधिकारी, उप संचालक शिक्षा/जिला शिक्षा अधिकारी, अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज, उच्च शिक्षा विभाग के नोडल अधिकारी, इंजीनियरिंग और आयुष कॉलेज के प्राचार्य, जिला परियोजना अधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला जनसम्पर्क अधिकारी, जिला समन्वयक जन-अभियान परिषद, नेहरू युवा केन्द्र सदस्य के रूप में शामिल हैं।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित अनुभाग स्तरीय समिति में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस, वन अधिकारी, जनपद पंचायत सीईओ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को शामिल किया गया है। साथ ही जन-प्रतिनिधि और नशामुक्ति के क्षेत्र में कार्य कर रही स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारी विशेष रूप से आमंत्रित रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *