Women’s Asia Cup 2022: दो टीमों के बीच खेला गया था पहला वूमेंस एशिया कप, 7 में से 6 बार भारत ने जीता खिताब
नई दिल्ली
वूमेंस एशिया कप 2022 का आगाज आज यानि 1 अक्टूबर से बांग्लादेश में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बांग्लादेश और थाइलैंड के बीच खेला जाएगा, वहीं टीम इंडिया भी अपने अभियान का आगाज आज ही श्रीलंका के खिलाफ मैच खेलकर करेगी। टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले हम आपके लिए कुछ ऐसे फैक्टस लेकर आए हैं जिसे पढ़ने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे। महिलाओं का एशिया कप सबसे पहले साल 2004 में खेला गया था। तब से लेकर अब तक कुल 7 बार इस टूर्नामेंट का आयोजन हो चुका है जिसमें 6 बार वूमेंस इन ब्लू खिताब जीतने में कामयाब रही है। वहीं पिछले एडिशन में बांग्लादेश ने 6 बार की चैंपियन भारत को हराकर बड़ा उलटफेर किया था। 2012 में इस टूर्नामेंट में चीन ने भी हिस्सा लिया था।