December 24, 2024

मांडा में किशोर और किशोरी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

0

मांडा (प्रयागराज)

मांडा थाना क्षेत्र के उमापुर कला ग्राम पंचायत के जलैया गांव निवासी मो. मुस्तफा के बेटे मो.तस्लीम (16) और माताराज निषाद की पुत्री आंचल (17) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सोमवार को भोर में करीब साढ़े चार बजे दोनों ने दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के डाउन लाइन पर दानापुर स्पेशल ट्रेन के सामने छलांग लगा दी। दोनों के शवों के चीथड़े उड़ गए। घटना से परिवार में जहां कोहराम मच गया वहीं गांव में भी अफरातफरी मच गई।

सूचना पर पहुंची मांडा पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन भेज दिया। मृतका आंचल चार भाई व तीन बहन में चौथे नंबर पर थी और महेवा कलां गांव स्थित वशिष्ठ सेवा संघ इंटर कॉलेज में इंटर की छात्रा थी। मृतका आंचल की मां छोहरा देवी, भाई भोला नाथ का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

आंचल के भाई भोला ने पुलिस को बताया कि आंचल सुबह चार बजे शौच जाने की बात कहकर घर से निकली थी और घर से करीब सात सौ मीटर दूर रेलवे ट्रैक पर उसका क्षत-विक्षत शव मिला। तस्लीम सात भाई बहन में पांचवे नबंर पर था और महेवा कला स्थित इंटर कॉलेज में हाईस्कूल का छात्र था। तस्लीम की मां गुड्डी सहित भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

गांव प्रेम प्रसंग की रही चर्चा
ग्रामीणों में चर्चा रही कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था और जाति-पाति सामाजिक डर के चलते दोनों ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। दोनों के घर की दूर 50 मीटर है। दोनों की मौत पर गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। सूचना पर एसीपी मेजा रविकुमार मौके पर पहुंचे और और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। मृतक के परिजनों के तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है। धर्मवीर रेलवे ट्रैक मैन की सूचना पर पुलिस चौकी दिघिया की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *