भोपाल जिला कोर्ट में कामकाज रहा बंद, परेशान हुए पक्षकार
भोपाल
जबलपुर हाईकोर्ट में एक वकील की आत्महत्या के बाद आज भोपाल जिला कोर्ट में कामकाज पूरी तरह से बंद रहा। वकीलों ने विरोध स्वरुप कामकाज नहीं किया। इस कारण एक ओर जहां पूरा परिसर खाली रहा, वहीं दूसरी तरफ पेशी में आए लोग परेशान होते रहे। वकीलों ने न तो आज जिरह की और न ही कोर्ट में मौजूद रहे। इस कारण कामकाज हुआ ही नहीं। आने वाले दिनों में दशहरा पर्व का अवकाश लगने के कारण दूसरे जिलों और दूर से आए आवेदकों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। गौरतलब है कि प्रदेश के अधिवक्ताओं ने आज का दिन प्रतिवाद दिवस के तौर पर मनाया गया। स्टेट बार की अपील में वकीलों ने कोई काम नहीं किया।