December 19, 2024

संभल जिले में एक और मंदिर मिला, मुस्लिम बाहुल्य इलाके में मिला राधा-कृष्ण का मंदिर, पुलिस ने खुलवाया ताला

0

संभल
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक तरफ जहां शाही जामा मस्जिद को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ एक घर के भीतर 46 साल से बंद पड़े मंदिर के मिलने की हलचल अभी थमी नहीं थी कि जिले में एक और मंदिर मिला है। संभल में अतिक्रमण पर कार्यवाही कर रही पुलिस को घनी बस्ती के बीच यह मंदिर दिखाई दिया। जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन के अधिकारियों ने यहां एकत्रित होकर मंदिर की साफ सफाई शुरू करवाई।

बता दें कि यह मंदिर हयातनगर थाना इलाके के सरायतरीन में पाया गया है। सरायतरीन पूरी तरह से मुस्लिम बाहुल्य इलाका है। मंदिर का दरवाजा खोलने पर उसके अंदर हनुमान जी और राधा कृष्ण की खूबसूरत मूर्तियां मिलीं। जिनकी साफ-सफाई कर पूजा-पाठ के लिए तैयार किया जा रहा है।

बीते शनिवार को जो मंदिर संभल के खग्गू सराय इलाके में मिला था वह सन 1978 का बताया जा रहा है। 46 सालों से बंद पड़ा ये मंदिर सपा सांसद जियाउररहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर है। मंदिर को जब खोला गया तो उसके अंदर हनुमान जी की प्रतिमा, शिवलिंग और नंदी स्थापित थे। जिसे देख कर पुलिस हैरान रह गई थी।

शिव मंदिर की बात करें तो संभल हिंसा के बाद पुलिस-प्रशासन ने अवैध अतिक्रमण और बिजली चोरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। तब मस्जिदों और घरों में छापेमारी के दौरान बड़े पैमाने पर बिजली चोरी के खुलासे हुए थे। इसी दौरान अतिक्रमण की खुदाई के हुए यह मंदिर मिला था। शिव मंदिर मिलने के बाद जिले में हड़कंप मचा हुआ है। इस वक्त संभल किसी छावनी से कम नहीं नजर आ रहा है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *