November 25, 2024

एक हफ्ते में चौथी बार, ताबड़तोड़ बैलिस्टिक मिसाइल क्यों दाग रहा उत्तर कोरिया

0

प्योंगयोंग
पिछले एक हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं, जिसके बाद सवाल उठ रहे हैं, कि आखिर किम जोंग उन क्यों भड़के हुए हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर कोरिया ने शनिवार को समुद्र के पूर्वी तट की तरफ छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलें दागी हैं और सिर्फ इस हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार मिसाइलें दागी हैं। वहीं, दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि, एक हफ्ते में उत्तर कोरिया ने चौथी बार प्रक्षेपण किया है, जिसे कोरियाई द्वीप के आसपास तनाव बढ़े हैं।
 
एक हफ्ते में चौथी बार परीक्षण
उत्तर कोरिया ने एक हफ्ते में चौथी बार बैलिस्टिक मिसाइल उस वक्त दागे हैं, जब पिछले पांच सालों में पहली बार अमेरिका, दक्षिण कोरिया और जापान की नेवी ने एंटी-सबमरीन के साथ इस हफ्ते युद्धाभ्यास किया है, वहीं अमेरिका की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस ने भी इसी हफ्ते दक्षिण कोरिया का दौरा किया है। उत्तर कोरिया ने कमला हैरिस के दक्षिण कोरिया आने से ठीक पहले पहली बार बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी और फिर एक हफ्ते में उसने चौथी बार मिसाइल दागी है। वहीं, दक्षिण कोरियाई सेना के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने एक बयान में कहा है कि, उत्तर कोरिया ने अपनी राजधानी प्योंगयोंग के उत्तर में स्थिति सुनन से दो शॉर्ट रेंज की मिसाइलें दागी हैं। इस मिसाइल की रफ्तार मच-6 की स्पीड थी, वहीं इस मिसाइल की रेंज 350 किलोमीटर थी, जबकि इसने 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *