टी20 वर्ल्ड कप से पहले नहीं खत्म हो रही बाबर आजम की मुश्किलें
नई दिल्ली
टी20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज के दौरान नसीम शाह के बाद अब हैदर अली को वायरल बीमारी के चलते अस्पताल ले जाया गया है। बता दें, नसीम शाह को भी तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां जांच में पता चला कि उन्हें निमोनिया हुआ था। अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले यह तेज गेंदबाज करोना की चपेट में भी आया। ऐसे में अब हैदर अली का अस्पताल पहुंचना पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए चिंता का विषय है। इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए 6ठें टी20 में 14 गेंदों पर 18 रनों की पारी खेलने वाले हैदर अली कै ड्रेसिंग रूम में चक्कर आ गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हालांकि उनकी तबीयत पर अभी तक कोई अन्य अपडेट सामने नहीं आया है।
बात नसीम शाह की करें तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को कहा था कि शाह को निमोनिया का पता चलने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वह काफी बेहतर महसूस कर रहा है। बोर्ड से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक शाह टीम होटल में वापस आ गए हैं जहां वह कोविड-19 से जुड़ी सभी प्रोटोकॉल का पालन करेंगे।