December 21, 2024

MRI सेंटर के चेंजिंग रूम में मिला मोबाइल, जिसमें बन रहा था पत्नी का कपड़े बदलते वीडियो

0

भोपाल
मालवीय नगर स्थित एमआरआई सेंटर मेडी स्कैन के चेंजिंग रूम में कपड़े बदलती महिलाओं की रिकॉर्डिंग का मामला सामने में आया है। सेंटर का वार्ड बॉय चेंजिंग रूम की सीलिंग में अपना मोबाइल छुपाकर रखता था और वीडियो रिकॉर्डिंग चालू कर देता था।

सेंटर में एमआरआई जांच के लिए पहुंची महिलाएं जब जांच से पहले गाउन पहनती थीं तो उनकी रिकार्डिंग कर ली जाती थी। वार्ड बॉय की इस करतूत का खुलासा गुरुवार को हुआ, जब एमआरआई की जांच के सेंटर पहुंची एक महिला के पति ने चेंजिंग रूम की सीलिंग में छुपे हुए मोबाइल को पकड़ लिया।

दंपती ने जब इसकी बात प्रबंधन को बताई तो वे गलती मानने और वार्ड बॉय की शिकायत करने की बजाए विवाद करने लगे, जिसके बाद भागकर पति-पत्नी ने अरेरा हिल्स थाने में शिकायत की।

पुलिस ने चेंजिंग रूम को सील कर दिया है। साथ ही आरोपित वार्ड बॉय के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ कर रही है कि वह कब से चेंजिंग रूम में महिलाओं के वीडियो बना रहा था। और इन वीडियो को कहां भेजता था।

तीन महीने से मेडी स्कैन में काम कर रहा है आरोपित

थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि मेडी स्केन में कार्यरत वार्ड बॉय विशाल ठाकुर मूलत: उत्तरप्रदेश के अयोध्या का रहने वाला है। वह पिछले तीन वर्षों से भोपाल के जहांगीराबाद इलाके में अपनी दीदी के घर रह रहा था। आरोपित तीन महीने से मेडी स्कैन में वार्ड बॉय का काम कर रहा था।

पति चेंजिंग रूम में सामान लेने गया तो हुआ खुलासा

थाना प्रभारी मनोज पटवा ने बताया कि गुरुवार दोपहर करीब दो बजे दंपती मेडी स्कैन सेंटर गए थे। यहां पत्नी की एमआरआई जांच की जानी थी। पत्नी ने चेंजिंग रूम में जाकर स्कैन के लिए गाउन पहन लिया था।

27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी

परंतु वापस जाते समय वह कुछ सामान चेंजिंग रूम में ही भूल गई थीं, जिसके बाद उनके पति रूम में सामान लेने गए तो उनकी नजर सीलिंग में छुपे मोबाइल पर गई। उन्होंने मोबाइल निकाला तो उसमें वीडियो रिकार्डिंग चालू थी और 27 मिनट की रिकॉर्डिंग हो चुकी थी। पति ने प्रबंधन को इसकी जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *