September 22, 2024

मध्य प्रदेश आईएएस ऑफिसर्स मीट के आयोजन की अवधि बढ़ी आगे

0

भोपाल

मध्यप्रदेश में तेरह से पंद्रह जनवरी के बीच होने वाली मध्यप्रदेश आईएएस ऑफिसर्स मीट के आयोजन की अवधि आगे बढ़ गई है। अब अगले साल 20 से 22 जनवरी के बीच राजधानी भोपाल में आईएएस मीट का आयोजन किया जाएगा।

आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद सुलेमान ने पहले अगले साल 13 से 15 जनवरी को राजधानी भोपाल में आईएएस ऑफिसर्स मीट का आयोजन करने का एलान किया था। इस कार्यक्रम के आयोजनों के संचालन के लिए एक समिति भी गठित की गई थी जिसका अध्यक्ष लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को बनाया गया था। उन्हें बाकी सारे आयोजनों के लिए समितियों के गठन करने और उसके पदाधिकारियों की घोषणा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस बीच इंदौर में 9 जनवरी को सत्रहवे प्रवासी भारतीय दिवस के आयोजन की तिथि तय होंने और इसके तत्काल बाद 10 और 11 जनवरी को वैश्विक निवेश सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इन आयोजनों में मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी भ्ज्ञी व्यस्त रहेंगे। इसके कारण तेरह जनवरी को होंने वाली आईएएस ऑफिसर्स मीट की तिथि अब और आगे बढ़ा दी गई है। यह आयोजन अब 20 जनवरी से 22 जनवरी के बीच होगा।

सीएम करेंगे उद्घाटन
आईएएस ऑफिसर्स मीट में पहले दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मीट की शुभारंभ करेंगे। कुछ विशेषज्ञ भी इस मौके पर आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद 21 और 22 जनवरी को आईएएस ऑफिसर्स मीट के दौरान खेल-कूद गतिविधियों का आयोजन होगा। इसके अलावा फूड लवर्स के लिए अलग-अलग तरह के व्यंजन मेकिंग स्पर्धा का आयोजन भी किया जाएगा। इसके अलावा इस मीट का सर्वाधिक आकर्षण सांस्कृतिक आयोजन रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *