थाना लवन पुलिस द्वारा सूने मकान में चोरी करने वाले एक अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
आरोपियों द्वारा ग्राम कोरदा में मकान का ताला तोड़कर चोरी की 02 सिलसिलेवार घटनाओं को दिया गया अंजाम
● *पहले मामले में आरोपियों द्वारा आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर सहित कुल ₹95,000 कीमत मूल्य का सामान किया गया था चोरी*
● *दूसरे मामले में आरोपियों द्वारा सोने चांदी के जेवर, मोबाइल एवं नगदी ₹50,000 नगदी किया गया था चोरी*
● *आरोपियों से चोरी का ₹64,500 कीमत मूल्य का सोने चांदी का जेवर एवं एक मोबाइल किया गया बरामद*
● *साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 मोटरसाइकिल, राड, हथौड़ा आदि भी किया गया जप्त*
*पहला मामला* – दिनांक 16.11.2024 को प्रार्थी त्रिलोक कुमार ध्रुव द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि *दिनांक 16.11.2024 को प्रातः 06:00 बजे अपनी पत्नी के साथ ग्राम सरखोर प्राथमिक स्कूल पढ़ाने के लिए गया था, जो प्रातः 11:30 बजे वापस अपने घर आने पर देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था एवं घर के अंदर में अलमारी के लॉकर में रखे सोने चांदी के जेवर सहित कुल ₹95,000 कीमत मूल्य का सामान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा चोरी कर लिया* गया था। कि रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 477/2024 धारा 331(3), 305, 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
*दूसरा मामला*- प्रार्थी राममनी वर्मा निवासी ग्राम कोरदा द्वारा थाना लवन में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 15-16.11.2024 के मध्य हम दोनों पति-पत्नी घर में नहीं थे। जब घर वापस आकर देखा तो घर का ताला टूटा हुआ था तथा कमरे के अंदर रखे अलमारी के दरवाजा को तोड़कर उसमें रखे सोने चांदी के जेवर एवं नगदी ₹50,000 को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। की रिपोर्ट पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 478/2024 धारा 331(4), 305, 3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
कि *दोनों प्रकरणों में थाना लवन एवं साइबर सेल बलौदाबाजार की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक सहित 05 आरोपियों को हिरासत में लिया गया,* जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा ग्राम कोरदा में दोनों प्रार्थियों के घर का ताला तोड़कर चोरी करना स्वीकार किया गया। *की प्रकरण में आरोपियों से ₹64,500 कीमत मूल्य का चोरी का सोने, चांदी का जेवर एवं एक मोबाइल बरामद किया गया है।* साथ ही आरोपियों से घटना में प्रयुक्त राड, हथौड़ी एवं 02 मोटरसाइकिल भी जप्त किया गया है। प्रकरण में सभी 05 आरोपियों को आज दिनांक 19 एवं 20.12.2024 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. आशुतोष दुबे उम्र 26 साल निवासी परशुराम वार्ड पामगढ़ वार्ड क्रमांक 18 थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
2. सोमू साहू उर्फ़ खगेश उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम कोरदा थाना लवन
3. योगप्रकाश कश्यप उर्फ प्रकाश उम्र 20 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 06 कुर्मी पारा पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
4. स्वराज कश्यप उर्फ मोटू कश्यप उम्र 32 साल निवासी अकलतरा मोड पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा
5. अपचारी बालक एक नफर