January 11, 2025

एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया मना रही अपना 35वां बर्थडे

0

मुंबई

तमन्ना भाटिया फिल्म इंडस्ट्री में सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। उनका जन्म 21 दिसंबर 1989 को हुआ था। 2005 में 16 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत करते हुए उन्होंने हिंदी फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से एक्टिंग की शुरुआत की। बीते सालों में, उन्होंने हिंदी और साउथ फिल्मों दोनों में शानदार परफॉर्मेंस दी है। अपनी फिल्मोग्राफी के अलावा एक्ट्रेस के पास करोड़ों की नेटवर्थ भी है।

बाद में तमन्ना भाटिया  ने 'स्त्री 2' के लिए अपने सुपर हिट डांस ट्रैक 'आज की रात' से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया, जिसके बाद जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी के साथ नेटफ्लिक्स पर 'सिकंदर का मुकद्दर' आया। इसके अलावा, वह सलमान खान की 'दबंग: द टूर रीलोडेड' का भी हिस्सा थीं, जो इस महीने की शुरुआत में दुबई में आयोजित किया गया था।

तमन्ना भाटिया की प्रॉपर्टीज
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2018 में उन्होंने आईपीएल सेरेमनी में 10 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए 50 लाख रुपये चार्ज किए थे। एक्ट्रेस मुंबई में कई प्रॉपर्टीज की मालिक भी हैं। सपनों के शहर में उनका खूबसूरत घर जुहू-वर्सोवा लिंक रोड पर बेव्यू अपार्टमेंट की 14वीं मंजिल पर स्थित है। ज़ूम टीवी के अनुसार, 80,778 वर्ग फुट में फैले इस अपार्टमेंट की कीमत 16.60 करोड़ रुपये है। प्रॉपस्टैक के मुताबिक, एक्ट्रेस ने मुंबई में 7.84 करोड़ रुपये में तीन अपार्टमेंट गिरवी रखे हैं। प्रॉपर्टीज लोखंडवाला, अंधेरी वेस्ट में हैं और कुल क्षेत्रफल 2,595 वर्ग फुट है।

तमन्ना भाटिया कार कलेक्शन
तमन्ना भाटिया के पास कई लग्जरियस गाड़ियां हैं। उनके शानदार ऑटोमोबाइल कलेक्शन में बीएमडब्ल्यू 320i है, जिसकी कीमत 43.50 लाख रुपये, मर्सिडीज-बेंज जीएलई, जिसकी कीमत 1.02 करोड़ रुपये, मित्सुबिशी पजेरो स्पोर्ट, जिसकी कीमत 29.96 लाख रुपये और लैंड रोवर रेंज रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट शामिल है, जिसकी कीमत 75.59 लाख रुपये हैं। तमन्ना की कुल नेटवर्थ 120 करोड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed